Employees Provident Fund Organization: EPFO ने 6 करोड़ PF खाताधारकों के लिए जारी किया अलर्ट, नहीं माने तो अकाउंट हो जाएगा साफ...
Employees Provident Fund Organization: EPFO has issued an alert for 6 crore PF account holders, otherwise the account will be cleared... Employees Provident Fund Organization: EPFO ने 6 करोड़ PF खाताधारकों के लिए जारी किया अलर्ट, नहीं माने तो अकाउंट हो जाएगा साफ...




Employees Provident Fund Organization :
ईपीएफओ ने अपने सभी मेंबर से कहा है कि कोई भी खाताधारक सोशल मीडिया पर खाते से जुड़ी जानकारी भूल से भी शेयर न करें. इससे अकाउंट होल्डर्स बड़े धोखाधड़ी (Online Fraud) में फंस सकते हैं. अगर ईपीएफ खाते (EPF Account) की जानकारी धोखेबाजों के हाथ लग गई, तो वे आपके खाते से आपकी कमाई उड़ा सकते हैं.
ईपीएफओ ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ईपीएफओ अपने मेंबर से कभी आधार (Aadhaar), पैन, यूएएन, बैंक डिटेल की जानकारी नहीं मांगता. ऐसे में, अगर कोई आपसे फोन या सोशल मीडिया पर ऐसी जानकारी मांगे तो सावधान हो जाएं और कतई इसे शेयर न करें. (Employees Provident Fund Organization)
ईपीएफओ ने दी जानकारी
'कभी भी अपने सदस्यों से व्यक्तिगत विवरण जैसे आधार, पैन, यूएएन, बैंक खाता या ओटीपी फोन या सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए नहीं कहता है. किसी भी सेवा के लिए ईपीएफओ कभी भी व्हाट्सऐप, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई राशि जमा करने के लिए नहीं कहता. (Employees Provident Fund Organization)
फिशिंग ऑनलाइन फ्रॉड
फ्रॉड करने वालों को भलीभांति पता होता है कि यहां उनके हाथ एक झटके में बड़ी रकम आएगी इसलिए फिशिंग अटैक के जरिये वे खाते पर अटैक करते हैं. दरअसल, फिशिंग ऑनलाइन फ्रॉड का हिस्सा है जिसमें जमाकर्ता को थोखे में फंसाया जाता है, उनसे खाते से जुड़ी जरूरी जानकारी हासिल की जाती है और फिर खाता साफ कर दिया जाता है.(Employees Provident Fund Organization)