Electric Bike: भारत में धूम मचाने आ रही 307KM चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक ! बस इतने हजार में होगी बुक....जानिए क्या है कीमत, पढ़िए इनके फीचर्स.....
Electric Bike: 307KM electric bike coming to make a splash in India! Book will be in just so many thousand....Know what is the price, read their features..... Electric Bike: भारत में धूम मचाने आ रही 307KM चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक ! बस इतने हजार में होगी बुक....जानिए क्या है कीमत, पढ़िए इनके फीचर्स.....




Ultraviolette F77 Booking and Features :
नया भारत डेस्क : देश की इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने 500 करोड़ रुपए लगाने का ऐलान किया है. अल्ट्रावियोलेट (Ultraviolette) जल्द ही भारत में अपनी F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने जा रही है. इसकी बुकिंग भी इसी महीने शुरू होने जा रही है. लॉन्चिंग से ठीक पहले कंपनी ने इस बाइक में मिलने वाली रेंज का खुलासा किया है, जो आपको चौंका सकता है. (Electric Bike 307 KM Range)
बेंगलुरु स्थित कंपनी अल्ट्रावियोलेट (Ultraviolette) जल्द ही भारत में अपनी F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने जा रही है. इसकी बुकिंग भी इसी महीने शुरू होने जा रही है. लॉन्चिंग से ठीक पहले कंपनी ने इस बाइक में मिलने वाली रेंज का खुलासा किया है, जो आपको चौंका सकता है. कंपनी के मुताबिक, अपकमिंग F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर एक बार चार्ज करने पर 307 किमी की रेंज ऑफर करेगी. F77 की प्री-बुकिंग 23 अक्टूबर, 2022 से शुरू हो रही है. ग्राहक इसे 10 हजार रुपये में बुक कर पाएंगे. जबकि लॉन्च 24 नवंबर को होगा. (Electric Bike 307 KM Range)
इस बाइक को चरणबद्ध तरीके से उतारा जाएगा. बाइक पहले बेंगलुरु और फिर अन्य शहरों में लॉन्च होगी. इस बाइक को पिछले 5 सालों से डिवेलप किया जा रहा है. इसमें जबर्दस्त टॉप स्पीड और अच्छी रेंज मिलने वाली है. कंपनी ने इसे अलग-अलग रोड कंडिशन में टेस्ट किया है. इस बाइक के लिए कंपनी को 190 देशों से 70 हजार से ज्यादा प्री-लॉन्च बुकिंग इंट्रेस्ट मिले हैं. (Electric Bike 307 KM Range)
अल्ट्रावॉयलेट F77 को तीन वेरिएंट्स- एयरस्ट्राइक, शैडो और लेजर में लाया जाएगा. कंपनी का कहना है कि हर वर्जन की अपनी खास पहचान होगी. फीचर्स की बात करें तो Ultraviolette F77 डुअल-चैनल ABS, एडजस्टेबल सस्पेंशन, मल्टीपल ड्राइव मोड्स, और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स के साथ आएगी. इसमें एक टीएफटी स्क्रीन भी होगी, जो राइडर को विभिन्न जानकारी दिखाएगी. बाइक के साथ अलग-अलग एक्सेसरीज भी पेश की जाएंगी. इसके साथ एक पोर्टेबल फास्ट चार्जर, स्टैंडर्ड चार्जर, व्हील कैप, होम चार्जिंग पॉड, क्रैश गार्ड, पैनियर और एक वाइजर होगा. (Electric Bike 307 KM Range)