ED Raid in chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के इस बड़े ठेकेदार के आफिस में छापे,दस्तावेज खंगाल रहे अफसर…जाँच जारी…
कोरबा में एक बड़े ठेकेदार के आफिस में रेड की खबर से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा हैं कि पिछले 4 घंटे से अफसर रेड की कार्रवाई कर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। मुख्य शहर के बीच स्थित इस आफिस में हुए छापामार कार्रवाई के बाद प्रशासनिक के साथ ही राजनीतिक गलियारे में भी हड़कंप की खबर सामने आ रही हैं।




ED Raid in Chhattisgarh
नया भारत डेस्क : कोरबा में एक बड़े ठेकेदार के आफिस में रेड की खबर से हड़कंप मच गया। शहर के जाने-माने ठेकेदार नरेश वर्मा (बीबी वर्मा) के यहां ईडी ने छापा मारा है।ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऑफिस में टीम ने दबिश दी है।
बताया जा रहा हैं कि पिछले 4 घंटे से अफसर रेड की कार्रवाई कर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। मुख्य शहर के बीच स्थित इस आफिस में हुए छापामार कार्रवाई के बाद प्रशासनिक के साथ ही राजनीतिक गलियारे में भी हड़कंप की खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि दो कार में अफसर ठेका कंपनी के दफ्त में पहुंचे और दस्तावेजों की लगातार जांच की जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ठेका कंपनी बी.बी.वर्मा के कार्यायल में आज दो गाड़ियों में अफसरों की टीम पहुंची। रायपुर रजिस्ट्रेशन की इनोवा और स्वीफ्ट डिजायर कार में पहुंचे अधिकारियों की टीम ने बी.बी.वर्मा के आफिस में रेड की कार्रवाई की गयी। बताया जा रहा हैं कि पिछले 4 घंटे से अफसर आफिस में रखे दस्तावेज खंगाल रहे हैं। जानकारों की माने तो सड़क के साथ ही अन्य बड़े सिविल वर्क का काम करने वाली बी.बी.वर्मा फर्म के प्रोपराईटर का राजनेताओं से भी अच्छे ताल्लुकात हैं। ऐसे में इस फर्म के दफ्तर में रेड की खबर के बाद से ही राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा हुआ हैं।
समाचार लिखे जाने तक बी.बी.वर्मा फर्म के आफिस में जांच जारी हैं। ठेका कंपनी के दफ्तर में ईडी की टीम ने ही रेड किया हैं या फिर किसी अन्य केंद्रीय एजेंसी जांच के लिए पहुंची हैं, इसका अभी खुलासा नही हो सका हैं।