ED Raid in CG : ईडी के बाद अब छत्तीसगढ़ में पड़ेंगे IT के छापे, तैयार खड़ी है इतने लोगों की टीम, जानिए किसने किया ये दावा .....

इन दिनों छत्तीसगढ़ में छापों की बौछार हो गई है। प्रदेश में एक के बाद एक लगातार ED के छापे पड़ रहे हैं। जानकारी मिली है कि अब इनकम टैक्‍स (आईटी) की टीम भी राज्‍य में छापा मारने के लिए तैयार खड़ी है।

ED Raid in CG : ईडी के बाद अब छत्तीसगढ़ में पड़ेंगे IT के छापे, तैयार खड़ी है इतने लोगों की टीम, जानिए किसने किया ये दावा .....
ED Raid in CG : ईडी के बाद अब छत्तीसगढ़ में पड़ेंगे IT के छापे, तैयार खड़ी है इतने लोगों की टीम, जानिए किसने किया ये दावा .....

रायपुर। इन दिनों छत्तीसगढ़ में छापों की बौछार हो गई है। प्रदेश में एक के बाद एक लगातार ED के छापे पड़ रहे हैं। जानकारी मिली है कि अब इनकम टैक्‍स (आईटी) की टीम भी राज्‍य में छापा मारने के लिए तैयार खड़ी है। आईटी की 200 से 250 सदस्‍यीय टीम छत्तीसगढ़ आने वाली है। यह बात मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कही है। आईटी के छापों को लेकर यह बात मुख्‍यमंत्री बघेल रायपुर से लेकर दिल्‍ली तक बोल चुके हैं।

आपको बता दें कि दो वर्ष पहले मुख्‍यमंत्री बघेल ने राज्‍य में ईडी के छापों को लेकर भी इसी तरह की भविष्यवाणी की थी। सीएम सबसे पहले यह बात 2020 में राज्‍य में शराब कारोबार से जुड़े लोगों और कुछ सरकारी अफसरों के यहां पड़े छापे के बाद से कही थी। तब मुख्‍यमंत्री बघेल ने कहा था कि आईटी आई है, अब ईडी भी आएगी। मैंने पहले ही कहा था कि छापे पड़ेंगे। अभी आईटी आई है इसके पीछे अब जल्द ही ईडी भी आएगी।

मुख्‍यमंत्री बघेल की यह बात सही साबित हुई, जिस शराब घोटाले को लेकर आईटी ने 2020 में छापा मारा था, उसी मामले की जांच अब ईडी कर रही है। बताया जा रहा है कि ईडी राज्‍य में मनी लांड्रिंग से जुड़े कुल छह मामलों की जांच कर रही है। इनमें पहला शराब में मनी लांड्रिंग का है। दूसरा कोयला परिवहन में मनी लांड्रिंग का है। तीसरा महादेव सट्ट एप के जरिये मनी लांड्रिंग का है। इसके अलावा ईडी ने धान की मिलिंग और जल जीवन मिशन में टेंडर से जुड़ा मामला शामिल है। छठवां मामला डीएमएफ से जुड़ा है। इनमें से चार मामलों में ईडी अब तक कई छापे मार चुकी है। जल जीवन और डीएमएफ मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी अभी जानकारी एकत्र कर रही है।

एक दिन पहले दिल्‍ली में कांग्रेस मुख्‍यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सीएम बघेल कहा था कि भाजपा छत्‍तीसगढ़ में चुनाव हार गई है। ईडी और आईटी चुनाव लड़ रही है। इसी कारण से इन्हें ठेका दे दिया गया है। जो स्तर है, वह निम्न से निम्न हो गया है। अभी और स्तर गिरेगा। उन्‍होंने कहा कि जो जानकारी मिल रही है, अभी तो ये टीम आई है अब आईटी की 200 लोगों की टीम आएगी। वे घर-घर जाएंगे और गली-गली जाएंगे और छापा मारेंगे।