CG- सो रहे दोस्त का मर्डर: शराब के नशे में दोस्त ने साथी को उतारा मौत के घात.... सोते हुए दोस्त की सिलबट्टे से हत्या.... आरोपी गिरफ्तार.....
Due to this fear a sleeping friend was murdered with cobwebs accused arrested




...
बिलासपुर। सोते हुए दोस्त पर सील पत्थर को पटककर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मृतक व आरोपी का आरोपी के निवास में ही विवाद हुआ। मृतक आरोपी के निवास में ही खाता पिता था। सोता भी था। मृतक नीचे बोरी को बिछा कर सो गया और आरोपी बाहर से अंदर आया। उसे ऐसा लगा कि मृतक सोने बाद उसको मर देगा। इस डर से उसने घऱ में रखे सील पत्थर को मृतक के सिर, चेहरे में पटक दिया। मृतक कि तत्काल मौक़े पर ही मौत हो गई। आरोपी फरार हो गया। मोबाइल बंद कर दिया था। माँ, बहन और भाई को आरोपी कि जानकारी नहीं थी। मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ देर पहले मंदिर पास था।
नशा कर रहा था। सूचना पर थाना प्रभारी व टीम ने बिना समय गवाएं आरोपी को रेड करके घेराबंदी करके पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने घटना करना स्वीकार किया। वरिष्ठ अधिकारिओ ने मामले को पूरी तरह से गंभीरता से लिया व थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 9 बजे आसपास रात्रि की घटना है। 11.35 को सूचना पुलिस को मिली। मृतक नानू सारथी दमला उम्र 19 साल चांटिडीह, ईरानी चौक है। आरोपी संजू लिटी साहू 22 साल चांटिडीह ईरानी चौक है। सील पत्थर और मोबाइल की जप्ती की गई है। हत्यारा युवक मृतक का साथी ही था जो कि एक ही घर मे रहते थे।