CISF के स्थापना दिवस पर SECL के CMD डॉ प्रेमसागर मिश्रा रहे मुख्य अतिथि.... गेवरा क्षेत्र में ली परेड टुकड़ी की सलामी.....अर्ध-सैनिक बल के योगदान को बताया महत्वपूर्ण.....
Dr Premsagar Mishra CMD SECL was the chief guest on the foundation day of CISF




...
बिलासपुर। सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा, ने आज गेवरा क्षेत्र में सीआईएसएफ के स्थापना दिवस के अवसर पर एसईसीएल बिलासपुर यूनिट द्वारा आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया एवं परेड टुकड़ी की सलामी ली।
सीआईएसएफ की टुकड़ी द्वारा - वन मिनट ड्रिल, कर्व मग, रीफ़्लेक्स शूटिंग डेमो आदि का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में यूनिट कमांडेंट द्वारा सीआईएसएफ की गतिविधियों से संबंधित जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अपने अभिभाषण में सीएमडी एसईसीएल डॉ मिश्रा ने सीआईएसएफ कर्मियों एवं उनके परिजनों को स्थापना दिवस की बधाई दी तथा राष्ट्रीय परिसम्पतियों एवं संस्थानों की सुरक्षा में उनके प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया।