डीपी ज्वेलर्स लूट प्रकरण- बैंक के बाहर गिरोह रखता था निगरानी, कई राज्यो में की वारदात

डीपी ज्वेलर्स लूट प्रकरण- बैंक के बाहर गिरोह रखता था निगरानी, कई राज्यो में की वारदात

भीलवाड़ा। शहर में चंद दिनों पूर्व 14 लाख रुपए की हुई लूट के मामले में भीलवाड़ा पुलिस के हाथ गिरोह लगा। जिसने राजस्थान समेत कई राज्यों में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है। शनिवार देर रात 1 आरोपी और गिरफ्त में आ गया है। भीलवाड़ा पुलिस सम्भवतः रविवार को लूट के मामले का खुलासा कर सकती है। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है। यह गिरोह बैंक के बाहर निगरानी रखता था। यह पता करता था कि कौन-सा आदमी रोजाना बैंक में मोटी रकम जमा कराने आता था। जिसके बाद मौका पाकर गिरोह लूट की वारदात को अंजाम देता था। आपको बता दें कि नगर परिषद के सामने स्थित डीपी ज्वैलर्स से शुक्रवार को दो कर्मचारी भैंरूलाल कुमावत व भगवती प्रसाद जीनगर शोरूम से केश लेकर पुर रोड़ स्थित आईसीआईसीआई बैंक में जमा कराने के लिए कार से रवाना हुये। कार राजेंद्र मार्ग रोड़ पर स्थित कुल्हड़ चाय वाले के सामने पहुंची थी, तब दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने चेहरे को ढककर बाइक को कार के आगे लगाकर रुकवा लिया। चारों ने कार को घेर कर धारधार हथियार से शीशा तोड़ दिया व 14 लाख रुपये का बैग छीनकर फरार हो गए। इस दौरान दोनों कर्मचारी को चोटें आई। पुलिस की टीम ने दो बदमाशों को पूर्व में ही अपनी गिरफ़्त में ले लिया है, अब तक तीन आरोपी गिरफ्त में आ चुके है।