*जनपद सदस्यों ने कलेक्टर से मुलाकात कर पुनः सूखा राशन वितरण करने की मांग...*
संदीप दुबे




सूरजपुर। भैयाथान विकासखंड के सभी स्कूलों में बीते महीने मिड डे मील के तहत बच्चों को घटिया,अमानक स्तर का सुखा राशन बांटे जाने की शिकायत पर कार्यवाही किए जाने तथा पुनः सभी स्कूलों में सुखा राशन वितरण किए जाने की मांग जनपद सदस्यों ने कलेक्टर से की है।
सूरजपुर कलेक्टर से भैयाथान के जनपद सदस्य सुनील साहू,कुसुम सिंह,रागिनी प्रजापति,हृदय सिंह खेलसाय सिंह, सुहानो पाटले ने बीते बुधवार को सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें विकासखंड भैयाथान के सभी स्कूलों में ट्राइबल मार्ट के द्वारा खुले पॉलिथीन में घूने दाल, अमानक स्तर के तेल,सोयाबीन बड़ी व अचार बीते महीने 42 दिन का बांटा गया था।जो खाने योग्य नहीं था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जनपद सदस्य सुनील साहू से की थी उनके शिकायत पर खाद्य व औषधि विभाग के द्वारा बडसरा मिडिल स्कूल में सैंपल लेकर कार्यवाही की गई थी और ट्राइबल मार्ट से मिड डे मील सप्लाई का कार्य छीनकर स्वय सहायता समूहों को दे दिया गया है। इसलिए सभी स्कूली बच्चों को पुनः राशन बांटे जाने की मांग की है। वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा ट्राइबल मार्ट को सूखा राशन वितरण किए जाने का आदेश दिया गया था जिसमे खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 व विनियम 2011 की धारा का घोर उल्लंघन किया गया है। इस अधिनियम के तहत खाद्य कारोबार कर्ता को खाद्य विभाग से अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य होता है।जिस पर कार्यवाही की मांग की है। तथा माध्यमिक शाला बडसरा के प्रधान पाठक युवराज कुशवाहा को नोटिस का जवाब सुने बिना जल्दबाजी में एकतरफा दोषपूर्ण कार्रवाई किए जाने पर राहत व रियायत देते हुए बहाल करने की मांग की है।