मित्रता दिवस पर 200 पौधों का किया वितरण

मित्रता दिवस पर 200 पौधों का किया वितरण

भीलवाड़ा। मित्रता दिवस के अवसर पर वृक्षित फाउंडेशन द्वारा बापूनगर आई-सेक्टर पार्क पर 200 पौधे वितरित किये। गौरव शाह ने बताया कि मित्रता दिवस के अवसर पर प्लास्टिक के  गिफ्ट की जगह पौधे गिफ्ट करने करने के संदेश के साथ सभी मित्रों को पौधे गिफ्ट किए। अभियान में केसर राजपूत, भावेश सोनी, कार्तिक डिडवानिया, कमलेश मंडपा , शुभम वैष्णव , वीरेंद्र सिंह राठौड़, तेज प्रताप, अन्नू भारती एवं अन्य साथियों का सहयोग रहा।