संचालक सौमिल रंजन चौबे ने जनसम्पर्क संचालनालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
Director Saumil Ranjan Choubey hoisted the national flag in the Directorate of Public Relations




रायपुर, 26 जनवरी 2023/गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनसम्पर्क संचालक सौमिल रंजन चौबे ने छोटा पारा स्थित संचालनालय के परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर संचालक जे.एल. दरियो और संजीव तिवारी, संयुक्त संचालक आलोक देव, पंकज गुप्ता, संतोष मौर्य, संयुक्त संचालक(वित्त) प्रभात लकड़ा सहित संचालनालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।