सट्टा खिलाते...दम्पत्ति को धमतरी पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ाये...




धमतरी पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही है...विगत दिनों में धमतरी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैधानिक कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही जी की गई है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर सूचना पर रामबाग सब्जी मार्केट के पास घेराबंदी कर अंकों के आधार पर सट्टा नामक जुआ खिलाते हुए रंगे हाथ दम्पत्ति
....फिरोज खान पिता स्वर्गीय सिकंदर खान उम्र 55 वर्ष एवं श्रीमती सुल्ताना बेगम पति फिरोज खान उम्र 47 वर्ष साकिनान रामबाग सब्जी मार्केट के पास धमतरी थाना कोतवाली जिला धमतरी को पकड़ा जिनके कब्जे से नगदी रकम 2170/-रुपए, हजारों रुपए की सट्टा पट्टी, एंड्राइड मोबाइल एवं डॉट पेन जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध 4 (क) जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है...धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी