गंगोत्री से रामेश्वरम तक 36 सौ किलोमीटर की पैदल काँवर यात्रा पर निकले कलकत्ता के भक्त




देश की शांति एवं खुशहाली और भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने का संकल्प ही यात्रा का उद्देश्य - महंत मनोज जी
बलरामपुर - बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में बनारस - अम्बिकापुर हाईवे मार्ग पर पहुँचे 28 काँवरियों की टोली ..जहाँ वाड्रफनगर के नरवासियो ने कावर यात्रियों का किया भब्य स्वागत ।
ज्ञात हो की उत्तराखंड के चारधाम आदि काल से ही ऋषि-मुनियों की तपोभूमि रही है। आज भी यहां देश विदेशों के साधु संत साधना, योग साधना एवं कठोर तपस्या करने आते हैं। इन दिनों गंगोत्री हाइवे पर आस्था के कई रंग और रूप देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक आस्था का रंग इन दिनों देखने को मिल रहा है।
कलकत्ता के रमेश महंत जी के साथ 28 काँवरियों की टोली गंगोत्री धाम से रामेश्वरम के लिए पैदल यात्रा पर निकले हैं। इनके आस्था को देख लोग अचंभित और आकर्षित हो रहे हैं। इन्होंने इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश की शांति और खुशहाली की कामना बताया है।
काँवरियों ने देश में खुशहाली, शांति और भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के संकल्प के संदेश के साथ इस यात्रा पर निकले हैं। यहां कड़ाके की तपन और बारिश के बीच बाबा की अटूट आस्था देखते ही बन रही है। काँवरियों की टोली 14 जुलाई2023 को अपने निवास स्थान कलकत्ता से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान किए जहाँ 18 जुलाई को गंगोत्री धाम का दर्शन करने के पश्च्यात वहा से गंगा जल भरकर पैदल काँवरिया यात्रा के लिए प्रारंभ किए , जो करीब एक माह बाद 15 अगस्त को तमिलनाडु के रामेश्वरम धाम में जलाअभिषेक करने के बाद खत्म होगी।
गौरतलब है कि इस टोली में ज्यादातर लोगो का मूलतः राजस्थान के पैतृक निवासी है ।कई वर्षो से ब्यापर के लिए सभी पश्चिम बंगाल के कलकत्ता , बिहार एवं छत्तीसगढ़ में शिफ्ट हो गए है । महंत मनोज जी के साथ 28 भक्तगण 3600 किलोमीटर की पैदल कावर यात्रा पर निकले हैं। यह टोली को चार शिफ्ट में बाटा गया है.. एक दिन में शिफ्ट के अनुसार 100km से ऊपर की यात्रा करते है । बीते दिनों में उनकी यह यात्रा आधा से अधिक किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है।
कावर यात्री के नाम इस प्रकार है 1.नवल के.आर. अग्रवाल , 2. अनूप कुमार भरुका, 3. संतोष अग्रवाल, 4.भवानी शंकर अग्रवाल, 5. "महंत जी" रमेश अग्रवाल, 6.शंकर लाल अग्रवाल, 7. सूरज कुमार गुप्ता, 8. हाडा, 9. अंकित अग्रवाल, 10. संजय कुमार अग्रवाल एएल , 11. "महंत जी" मनोज , 12. श्रवण जी अग्रवाल, 13. संजय कुमार टिबरेवाल, 14.अरुण केआर अग्रवाल, 15. महेंद्र केआर अग्रवाल, 16.मनीष अग्रवाल, 17. अमित कुमार अग्रवाल, 18.अमित ढेलिया, 20 . नथमल अग्रवाल, 21 .राम चंद्र मोहता, 22। संतोष केआर शर्मा, 23. सीताराम चौधरी, 24. डॉ नवल किशोर एजी01, 25. अशोक अग्रवाल, 26. शशि केआर, 27. नारायण सोनी, 28. मनीष सुरेका सामिल है ।