जिम्मेदार कौन? : स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन ने करा दी जनसुनवाई.......न्यू विस्टा सीमेंट संयंत्र के विस्तारीकरण के लिए आयोजित जनसुनवाई में जमकर बवाल….जाने पूरा मामला……

जिम्मेदार कौन? : स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन ने करा दी जनसुनवाई.......न्यू विस्टा सीमेंट संयंत्र के विस्तारीकरण के लिए आयोजित जनसुनवाई में जमकर बवाल….जाने पूरा मामला……

........

बलौदाबाजार:- जिला मुख्यालय से लगे ग्राम ढढनी में बुधवार को न्यू विस्टा सीमेंट संयंत्र के विस्तारीकरण के लिए आयोजित जनसुनवाई में जमकर बवाल हुआ। आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों समेत विधायक प्रमोद शर्मा और बड़ी संख्या में पहुंचे उनके समर्थक विरोध कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान पंडाल उखाड़ दिए गए।

बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने पीटा भी। इस दौरान कुछ महिलाएं घायल हुई। जब स्थिति बेकाबू होने लगी तो कंपनी में स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी नहीं दिए जाने का विरोध कर रहे विधायक प्रमोद शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया और करहीबाजार थाने ले गए, जहां जनसुनवाई खत्म होने के बाद शाम को उन्हें रिहा किया गया।

 

अन्य राजनीतिक दलों ने भी किया जमकर विरोध प्रदर्शन

कांग्रेसजन पंडाल के दाएं ओर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम गिरी, रूपेश ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित जनसुनवाई का विरोध करते रहे। वहीं शिवसेना जिला अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने, बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी तगड़ा विरोध प्रदर्शन किया जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर सनम जांगड़े, पूर्व जनपद अध्यक्ष नंदकुमार साहू, कृष्णा अवस्थी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश वर्मा ने विधायक के साथ जनसुनवाई का विरोध किया।

जनसुनवाई को शून्य मानी जानी चाहिए-पूर्व जनपद अध्यक्ष

नंदकुमार साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बलौदाबाजार ने जनसुनवाई शुन्य घोषित किये जाने की मांग की है। उन्होंने अनेकों बार जनसुनवाई में अपनी आपत्ति दर्ज कराने का हवाला देते हुए कहा कि इस तरह की जनसुनवाई जिसमें ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, समाजिक, राजनैतिक प्रदुषण से क्षेत्र की जनता आहत हुए उन मजदुरों एवं कृषक जिन्होंने अपनी कृषि भूमि खो दी है उन्हें उचित मुआवजा एवं नौकरी देने की मांग पूर्व जनपद अध्यक्ष नंदकुमार साहू ने जिला प्रशासन से की है साथ ही जनसुनवाई निर्धारित समय पर प्रारंभ न होने से स्वयं शुन्य मानी जानी चाहिए। क्षेत्र की जनता ने जनसुनवाई में भाग ही नही ली है।