CG- उप प्रबंधक सस्पेंड BREAKING: फर्जीवाड़ा मामले में बड़ी कार्रवाई... जिला विपणन अधिकारी निलंबित... देखें आदेश....

Deputy Manager suspended, Major action in forgery case, District Marketing Officer suspended डेस्क। गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के जिला विपणन अधिकारी लोकेश कुमार को निलंबित किया गया है। कूटरचित बैंक गारण्टी जमा कर धान उठाव करने का मामला है। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया है। निलंबन अवधि में लोकेश कुमार उपप्रबंधक का मुख्यालय विपणन संघ मुख्यालय नवा रायपुर रहेगा।

CG- उप प्रबंधक सस्पेंड BREAKING: फर्जीवाड़ा मामले में बड़ी कार्रवाई... जिला विपणन अधिकारी निलंबित... देखें आदेश....
CG- उप प्रबंधक सस्पेंड BREAKING: फर्जीवाड़ा मामले में बड़ी कार्रवाई... जिला विपणन अधिकारी निलंबित... देखें आदेश....

Deputy Manager suspended, Major action in forgery case, District Marketing Officer suspended

 

डेस्क। गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के जिला विपणन अधिकारी लोकेश कुमार को निलंबित किया गया है। कूटरचित बैंक गारण्टी जमा कर धान उठाव करने का मामला है। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया है। निलंबन अवधि में लोकेश कुमार उपप्रबंधक का मुख्यालय विपणन संघ मुख्यालय नवा रायपुर रहेगा।

 

जारी आदेश के मुताबिक, लोकेश कुमार, उपप्रबंधक, जिला विपणन अधिकारी गौरेला पेण्ड्रा मरवाही को कलेक्टर गौरेला - पेण्ड्रा मरवाही के प्रतिवेदन दिनांक 28.12.2022 के आधार पर खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 एवं 2022-23 में कूटरचित बैंक गारण्टी जमा कर धान उठाव करने का कृत्य करने के संबंध में छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ के सेवानियम 2007 की कंडिका 27 (1) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।

 

जारी आदेश के मुताबिक, निलम्बन अवधि में लोकेश कुमार, उपप्रबंधक का मुख्यालय, विपणन संघ मुख्यालय नवा रायपुर, अटल नगर रहेगा और निलम्बन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी।