भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रामप्यारी यादव ने गुड़ी से नरगोड़ा पहुंच मार्ग को बनवाने विभाग को लिखा पत्र रोड की हालत खस्ता पढ़े पूरी खबर




गुड़ी पहुंच मार्ग से नरगोड़ा पहुंच मार्ग आवास पारा नरगोड़ा की हालत बद से बत्तर हो चुकी है जहां आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है इस रोड की लंबाई लगभग 1 किलोमीटर है जिसके निर्माण के लिए बिलासपुर जिले के भाजपा उपाध्यक्ष रामप्यारी यादव ने विभाग से इस रोड को जल्द से जल्द बनवाने की आग्रह किया है इस रोड से चार से पांच ऐसे गांव हैं जहां के लोगों को रोज सीपत आना-जाना करना पड़ता है बरसात के समय में तो इसकी हालत और खराब हो जाती है और तब की स्थिति में पोड़ी ठरकपुर बमनिनंडीह नवापारा खैरवारपारा आदि ग्राम पंचायत के लोगों को इसी रोड से सीपत जाना वह आना पड़ता है इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मस्तूरी क्षेत्र क्रमांक 5 के पूर्व जनपद सदस्य वह बिलासपुर जिले के भाजपा उपाध्यक्ष मंंनु रामप्यारी यादव ने शासन व पीडब्लूडी विभाग से इस रोड को जल्द से जल्द बनवाने की अपील की है मालूम हो कि यही एकमात्र रोड है जो इन सभी ग्राम पंचायतों को सीपत से जोड़ती है