अमेरिका पहुंचे डिप्टी CM अरुण साव, छत्तीसगढ़िया अंदाज में पोस्ट कर कहा ये....

उपमुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे अमेरिका, सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा- जय जोहार संगवारी हो! डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे अमेरिका, अपने छत्तीसगढ़िया अंदाज में सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी Deputy CM Arun Sao reached America, posted information on social media in Chhattisgarhia style

अमेरिका पहुंचे डिप्टी CM अरुण साव, छत्तीसगढ़िया अंदाज में पोस्ट कर कहा ये....
अमेरिका पहुंचे डिप्टी CM अरुण साव, छत्तीसगढ़िया अंदाज में पोस्ट कर कहा ये....

Deputy CM Arun Sao reached America

रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव भाजपा सरकार के पहले अध्ययन दौरे पर अमेरिका पहुंच गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट कर दी। डिप्टी CM अरुण साव ने सात समुंदर पार पहुंच कर भी छत्तीसगढ़ की जनता से अपने चिर परिचित छत्तीसगढ़ीया अंदाज में संवाद किया।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने लिखा कि, जय जोहार संगवारी हो! प्रभु श्री राम के आशीर्वाद अऊ आप मन के शुभकामना के साथ मैं अमेरिका सकुशल पहुंच गए हावंव।इंहा अगला कुछ दिन हमर छत्तीसगढ प्रदेश के सड़क तकनीक के उन्नति अऊ विश्व स्तरीय विकास बर अध्ययन अऊ मार्गदर्शन प्राप्त करहुं। जय छत्तीसगढ़।