एमएलवी कॉलेज में साफ-सफाई की मांग, सौंपा प्रार्थना पत्र




भीलवाड़ा। मौसमी बीमारियां, डेंगू एवं कोरोना आदि को मद्देनजर रखते हुए एमएलवी छात्र सेवक गौरव शाह ने आज मंगलवार को कॉलेज की प्राचार्या शैलजा उपमन्यु को कॉलेज एवं क्लासेज में नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा, छात्र सेविका स्नेहा सुथार ने बताया कि कॉलेज में लगी बैठने की बेंचो पर धूल, जाले एवं कैंपस में प्लास्टिक बिखरे पढे है और आस-पास पानी एकत्रित होने से डेंगू का भी खतरा बना रहता है। साफ-सफाई करवाने की मांग को लेकर प्राचार्या को प्रार्थना पत्र सौंपा। इस मौके पर सचिन जांगिड़, लता सिंघानिया, शिव प्रसाद, गुनगुन पारीक, प्रांजल, गायत्री आदि मौजूद थे।