CG- DElD-BEd एडमिशन निर्देश: डीएलएड के खाली सीटों और बीएड की दूसरे चरण के एडमिशन का शेड्यूल जारी... देखें....

DElD-BEd Admission Instructions

CG- DElD-BEd एडमिशन निर्देश: डीएलएड के खाली सीटों और बीएड की दूसरे चरण के एडमिशन का शेड्यूल जारी... देखें....
CG- DElD-BEd एडमिशन निर्देश: डीएलएड के खाली सीटों और बीएड की दूसरे चरण के एडमिशन का शेड्यूल जारी... देखें....

 रायपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा बी.एड. पाठ्यक्रम 2022-23 और डी.एल.एड. पाठ्यक्रम 2022-23 द्वितीय चरण के आबंटन प्रक्रिया के बाद शेष रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए अंतिम चरण आबंटन प्रक्रिया (प्रतीक्षा सूची) की संशोधित सूचना जारी किया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में विकल्प फार्म जमा किया था एवं जिन्हें दोनों चरणों के दोनों सूची में महाविद्यालय आवंटित नही हुआ है उनके आवेदन पर प्रतीक्षा सूची के लिए विचार किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्री. बी. एड. परीक्षा 2022 में सम्मिलित नये अभ्यर्थी या जिन्हें पूर्व में महाविद्यालय आबंटित हुई थी परन्तु उन्होंने प्रवेश नही लिया वे भी निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते है। किसी भी महाविद्यालय में प्रवेशित अभ्यर्थी का नाम प्रतीक्षा सूची में नही आयेगा ।

1672223166ed 1672222751-CAN0025-page-0001 Screenshot-20221228-180504