बेटी ने पिता की अर्थी को कंधा व मुखाग्नि देकर दी अंतिम विदाई




भीलवाड़ा। शहर के महिला आश्रम स्कूल, शाम की सब्जी मंडी निवासी रमेश ऐलानी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था।समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया कि रमेश ऐलानी को पुत्र नही होने से उनकी एक ही पुत्री कोमल ऐलानी ने अपने पिता की अर्थी को कंधा व मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी। समाजसेवी उस्ताद हेमनदास भोजवानी ने बताया कि, ऐलानी परिवारजनों सहित हरीश राजवानी, रमेश आडवाणी, हनुमान लखवानी,रमेश पमनानी, विजय निहालानी, प्रकाश बाबानी आदि समाजसेवी उपस्थित थे।