CUET 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आया नया अपडेट! अब साल में दो बार आयोजित होगी CUET परीक्षा जानें पूरी डिटेल...
CUET 2023: New Update for CUET UG Exam! Now CUET exam will be held twice a year, know full details... CUET 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आया नया अपडेट! अब साल में दो बार आयोजित होगी CUET परीक्षा जानें पूरी डिटेल...




CUET 2023 :
नया भारत डेस्क : 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी (CUET) को लेकर छात्रों के मन में कई सवाल हैं.कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET को अगले शैक्षणित सत्र 2023 से साल में दो बार आयोजित किया जाएगा. CUET परीक्षा केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालयों में UG कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए छात्रों को 2 बार अवसर प्रदान करेगी. CUET 2022 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA द्वारा किया जा रहा है. इस वर्ष परीक्षा का आयोजन एक ही बार किया गया था जबकि अगले सेशन से परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाएगी. (CUET 2023)
जल्द ही नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी के द्वारा CUET 2023 परीक्षा के लिए तिथियां जारी की जायेंगी. सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष परीक्षा दो बार आयोजित करायी जा सकती है हालांकि, इस पर अब तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नही आयी है. जो छात्र परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं वे 12वीं कक्षा NCERT पाठ्यक्रम से तैयारी करना शुरू कर दें और सभी महत्वपूर्ण विषयों को समझ लें. (CUET 2023)
जानिए कैसे करें CUET 2023 के लिए आवेदन:
• छात्र सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
• होमपेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन’ बटन पर क्लिक करें.
• अब अपनी बेसिक जानकारी जैसे – नाम, ईमेल आइडी, मोबाइल नम्बर इत्यादि डालें और खुद को रजिस्टर करें.
• अब अपनी लॉगिन आइडी डालकर आवेदन पत्र भरें.
• सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद डॉक्युमेंट्स जैसे – फोटोग्राफ और हस्ताक्षर दिए गए फ़ॉर्मेट में अपलोड करें.
• अब अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें.
• आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अन्य प्रक्रिया के लिए ज़रूर ले लें. (CUET 2023)
जानें CUET 2023 के लिए पात्रता, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस:
- CUET 2023 परीक्षा के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले अपनी पात्रता ज़रूर जांच लें. छात्र जो 12वीं पास कर चुके हैं, UG कोर्सेज़ के लिए योग्य होंगे. वहीं, PG कोर्सेज़ के लिए इच्छुक छात्रों को ग्रैजूएट होना अनिवार्य है.
- CUET परीक्षा का आयोजन 13 अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा जिसमें – हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, तेलगू, कन्नड़, तमिल, मराठी, गुजराती, मलयालम, बंगाली, पंजाबी, उड़िया, असमिया आदि भाषाएँ शामिल होंगी.
- परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है. हालांकि, कई विश्वविद्यालयों के लिए पात्रता अलग हो सकती हैं.
- CUET परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करायी जाएगी। और यह बहुविकल्पिय प्रश्नों पर आधारित होगी. परीक्षा में अनेक विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर, संख्यात्मक क्षमता, तार्किक तर्क इत्यादि शामिल होंगे. (CUET 2023)