Cryptocurrency News: खत्म हो जाएगा बिटक्वॉइन ? आरबीआई के डिजिटल रूपी लॉन्च होने के बाद संकट में प्राइवेट करेंसी का अस्तित्व...
Cryptocurrency News: Will Bitcoin End? Survival of private currency in crisis after RBI's launch of digital currency... Cryptocurrency News: खत्म हो जाएगा बिटक्वॉइन ? आरबीआई के डिजिटल रूपी लॉन्च होने के बाद संकट में प्राइवेट करेंसी का अस्तित्व...




Cryptocurrency News :
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. RBI इस दिशा में स्टेप-बाय-स्टेप आगे बढ़ रहा है. इस बीच केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर (T Rabi Sankar) ने कहा कि सीबीडीसी के कारण प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी का अस्तित्व समाप्त हो सकता है. IMF की तरफ से आयोजित वेबिनार में बोलते हुए उन्होंने यह बात कही. सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर कंसल्टेशन पेपर लाने की तैयारी कर रही है. (Cryptocurrency News)
डिप्टी गवर्नर ने स्टेबल कॉइन पर भी आपत्ति जताई है, जिसे एक प्रकार की मुद्रा कहा जाता है. रिजर्व बैंक बिटक्वॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी का पुरजोर विरोध करता रहा है. केंद्रीय बैंक का मानना है कि इन तरह की करेंसी का कोई अंतनिर्हित मूल्य (underlying value) नहीं है, इसकी प्रकृति सट्टेबाजी की है. रिजर्व बैंक इस बारे में अपना रुख सार्वजनिक कर चुका है. हालांकि, सरकार ने अभी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. (Cryptocurrency News)
इससे पहले वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग ने इसी सप्ताह कहा कि वह निजी क्रिप्टोकरेंसी पर जल्द कंसल्टेशन पेपर लेकर आएगा. शंकर ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, हमारा मानना है कि निजी क्रिप्टोकरेंसी का जो भी मामला है, वह सीबीडीसी के आने के साथ समाप्त हो जाएगा.आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ ने कहा था कि क्रिप्टोकरेंसी के बारे में विभिन्न पक्षों की राय के आधार पर एक कंसल्टेशन पेपर को अंतिम रूप दिया जा रहा है और जल्द ही इसे पेश किया जाएगा. (Cryptocurrency News)
रिजर्व बैंक को प्राइवेट करेंसी से है परेशानी :
सेठ ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी की वजह से पैदा होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वर्चुअल दुनिया में इन डिजिटल मुद्राओं का परिचालन होने से जरूरी है कि इन मुद्दों से निपटने में वैश्विक प्रयास हों. भारत ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सजग रुख अपनाया हुआ है. भारतीय रिजर्व बैंक कई मौकों पर क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अपनी असहजता जाहिर कर चुका है. उसका कहना है कि वृहद-आर्थिक स्थिरता के लिए क्रिप्टोकरेंसी एक खतरे की तरह है. (Cryptocurrency News)
अंतिम चरण में कंसल्टेशन पेपर :
सेठ ने क्रिप्टोकरेंसी पर रुख साफ करने के लिए लाए जा रहे कंसल्टेशन पेपर का जिक्र करते हुए कहा कि यह काफी हद तक तैयार हो चुका है. उन्होंने कहा, हमने इस बारे में न सिर्फ घरेलू संस्थागत हितधारकों बल्कि विश्व बैंक एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष जैसे वैश्विक संगठनों से भी सलाह-मशविरा किया है. उम्मीद है कि हम जल्द ही अपने कंसल्टेशन पेपर को अंतिम रूप देने की स्थिति में होंगे (Cryptocurrency News)