Crypto Price : बड़ी खबर! क्रिप्टो मार्केट में मचा तहलका, BitCoin आया $27000 के नीचे, जाने पूरी डिटेल...
Crypto Price: Big news! There was a stir in the crypto market, BitCoin came below $27000, know the complete details... Crypto Price : बड़ी खबर! क्रिप्टो मार्केट में मचा तहलका, BitCoin आया $27000 के नीचे, जाने पूरी डिटेल...




Crypto Price :
नया भारत डेस्क : बड़ी खबर, मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो में कोई ग्रीन नहीं है। इनमें भी सिर्फ दो क्रिप्टो-टेथर और यूएसडी क्वॉइन लगभग फ्लैट हैं और बाकी में एक फीसदी या इससे अधिक की गिरावट है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन की बात करें तो इसकी चमक करीब डेढ़ फीसदी फीकी हुई है और यह 27 हजार डॉलर के नीचे आ गया है लेकिन क्रिप्टो मार्केट में इसका दबदबा हल्का बढ़ा है। एक बिटकॉइन अभी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 26,675.11 डॉलर (22.16 लाख रुपये) के भाव में मिल रहा है। (Crypto Price)
वहीं दूसरी तरफ दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक भी दो फीसदी से अधिक फीकी हुई है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 1.59% की गिरावट आई है और यह 1.05 लाख करोड़ डॉलर (87.21 लाख करोड़ रुपये) रह गया है। (Crypto Price)
वीकली स्थिति बेहतर
मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में वीकली स्थिति थोड़ी बेहतर दिख रही है और सिर्फ दो क्रिप्टो में रेड जोन में हैं। एक हफ्ते में एथेरियम कीरब डेढ़ फीसदी और बीएनबी करीब एक फीसदी कमजोर हुआ है। वहीं दूसरी तरफ सबसे अधिक तेजी टॉनक्वॉइन में है और एक हफ्ते में यह 24 फीसदी मजबूत हुआ है। इस दौरान सोलाना और एक्सआरपी करीब 5-5 फीसदी और बिटक्वॉइन डेढ़ फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। सात दिनों में डोजेक्वॉइन करीब आधा फीसदी मजबूत हुआ है और कार्डानो भी आधा फीसदी के करीब ऊपर चढ़ा है। टेथर और यूएसडी क्वॉइन लगभग फ्लैट भाव पर हैं। (Crypto Price)
क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2880 करोड़ डॉलर (2.39 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 3.69% अधिक है। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.01 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 49.27% है। (Crypto Price)
टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान
क्रिप्टो मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin) 26,675.11 डॉलर (-) 1.49%
एथेरियम (Ethereum) 1,596.32 डॉलर (-) 2.01%
टेथर (Tether) 1.0 डॉलर (-) 0.01%
बीएनबी (BNB) 210.13 डॉलर (-) 2.66%
एक्सआरपी (XRP) 0.5031 डॉलर (-) 1.89%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.00 डॉलर (-) 0.01%
डोजेक्वॉइन (Dogecoin) 0.06157 डॉलर (-) 0.95%
कार्डानो (Cardano) 0.2477 डॉलर (-) 1.87%
सोलाना (Solana) 19.60 डॉलर (-) 2.48%
टॉनक्वॉइन (Toncoin) 2.32 डॉलर (-) 7.09%