सेक्स से इनकार करने पर हत्या: पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार... पति ने कर दी हत्या... कुल्हाड़ी से गले पर किए कई वार... बचाने आए भाई को भी ब्लेड मारा....
Crime News, Murder on refusal of sex, Wife refused to have physical relationship, Husband committed murder, Stabbed several times on throat with ax, Chhattisgarh, surajpur




Crime News, Murder on refusal of sex, Wife refused to have physical relationship, Husband committed murder, Stabbed several times on throat with ax
सूरजपुर। शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर क्रोध में आकर पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया। बचाने आए भाई को भी ब्लेड मार दिया। पत्नी की हत्या करने वाले पति को चौकी लटोरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूरजपुर के ग्राम करवां माझापारा में रात्रि में प्राणसाय व उसकी पत्नी दोनों अपने कमरे से बाहर घर के आंगन में निकल कर लड़ रहे थे। जिस पर मां द्वारा दोनों को डांटने पर पति अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर घर अंदर ले गया।
करीब 1 घंटा बाद आवाज आने पर मां कमरे की खिड़की से क्या कर रहे हो कहने पर प्राणसाय बोला कि तुम्हारी बहु गई। इसके बाद दरवाजा खोलने पर देखी कि बहु खून से लतपथ पड़ी थी। प्राणसाय हाथ में टांगा रखा था। हल्ला करने पर वह भागने लगा। जिसे मां और भाई अमृत पकड़े तो प्राणसाय टांगा से अमृत को मारकर भाग गया। प्राणसाय टांगा से मारकर पत्नी की हत्या कर दिया है। मां की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 29/23 धारा 302, 323 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
चौकी लटोरी पुलिस ने दबिश देकर आरोपी प्राणसाय राजवाड़े उर्फ प्रानसाय उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम करवां माझापारा, चौकी लटोरी को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि संबंध बनाने से इंकार करने पर क्रोध में आकर पत्नी की टांगा से मारकर हत्या कर दिया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।