CG- जीजा की हत्या: दीदी की पिटाई होता देख भाई हुआ आगबबूला... नाबालिग साले ने जीजा को कुल्हाड़ी से काटा....

Chhattisgarh Crime, Minor brother-in-law killed Jija with an ax जशपुर। नाबालिग साले ने जीजा की हत्या कर दी। साले ने जीजा को कुल्हाड़ी से काट डाला। अपने जीजा की हत्या करने वाला 16 वर्ष 06 माह के अपचारी बालक को पुलिस ने संरक्षण में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेजा। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र का मामला है। 30 वर्षीय विवाहित महिला रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह अपने पति के साथ अपने मायके में रहती है। इनके घर में त्यौहार मना रहे थे, शाम के समय इसका पति इसे ढूंढ रहा था, जबकि यह घर में ही थी।

CG- जीजा की हत्या: दीदी की पिटाई होता देख भाई हुआ आगबबूला... नाबालिग साले ने जीजा को कुल्हाड़ी से काटा....
CG- जीजा की हत्या: दीदी की पिटाई होता देख भाई हुआ आगबबूला... नाबालिग साले ने जीजा को कुल्हाड़ी से काटा....

Chhattisgarh Crime, Minor brother-in-law killed Jija with an ax

 

जशपुर। नाबालिग साले ने जीजा की हत्या कर दी। साले ने जीजा को कुल्हाड़ी से काट डाला। अपने जीजा की हत्या करने वाला 16 वर्ष 06 माह के अपचारी बालक को पुलिस ने संरक्षण में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेजा। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र का मामला है। 30 वर्षीय विवाहित महिला रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह अपने पति के साथ अपने मायके में रहती है। इनके घर में त्यौहार मना रहे थे, शाम के समय इसका पति इसे ढूंढ रहा था, जबकि यह घर में ही थी।

 

महिला जब अपने पति से मिली तो वह उसे कहाॅं गई थी बोलकर मारने-पीटने लगा। महिला अपना बचाव करते हुये अपने एक पारिवारिक भैया के यहां चली गई। उसके पीछे-पीछे उसका पति आ गया एवं उसे घर से बाहर आंगन में निकालकर डंडा से पीट रहा था। उसी दौरान महिला का छोटा भाई वहां आया और अपने जीजा को क्यों मेरी दीदी को मारपीट कर रहे हो कहकर बीच-बचाव किया। नहीं मानने पर घर के आंगन में रखा कुल्हाड़ी से अपने जीजा के कनपटी, गला में वारकर हत्या कर दिया। 

 

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपचारी आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पतासाजी कर 16 वर्ष 06 माह के अपचारी बालक को उसके निवास से संरक्षण में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ में अपचारी बालक ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का टांगी को जप्त किया गया। अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।