CG- बर्थडे बॉय को दोस्तों के साथ पुलिस ने दबोचा: बीच सड़क बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे युवक... तलवार से काटा केक... जेल में मना जन्मदिन....
Action against those who cut cake with sword on the road, police caught birthday boy with friends, Bilaspur: रोड पर तलवार से केक काटने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की गई है. बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला है. युवक सरेराह जन्मदिन मनाकर तलवार से केक काट रहे थे. तभी पुलिस की टीम वहां पहुंच गई और बीच रास्ते में बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे बर्थडे बॉय और उसके दो साथियों को दबोच लिया. रिंग रोड-2 से नर्मदा नगर जाने वाले मार्ग पर अमेरी चौक में युवकों का जमावड़ा लगा था.




Action against those who cut cake with sword on the road, police caught birthday boy with friends
Bilaspur: रोड पर तलवार से केक काटने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की गई है. बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला है. युवक सरेराह जन्मदिन मनाकर तलवार से केक काट रहे थे. तभी पुलिस की टीम वहां पहुंच गई और बीच रास्ते में बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे बर्थडे बॉय और उसके दो साथियों को दबोच लिया. रिंग रोड-2 से नर्मदा नगर जाने वाले मार्ग पर अमेरी चौक में युवकों का जमावड़ा लगा था.
युवकों की भीड़ जन्मदिन और बीच सड़क में केक काटने के लिए जुटी थी. युवक मस्ती करते हुए बीच सड़क में केक काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे थे. थाना प्रभारी को सूचना मिली की अमेरि चौक के पास सड़क में जन्मदिन मनाया जा रहा है. सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग के साथ जाकर तलवार के साथ अनावेदको को थाना लाया गया. अन्य उपस्थित लडके पुलिस को देखकर भाग गए.
बर्थ डे बॉय व दो अन्य को थाना लाकर आर्म्स एक्ट की विधिवत कार्यवाही की गई. आरोपियों में बर्थ डे बॉय लखन पात्रे पिता श्याम 22 साल अमेरि खोली पारा निवासी, लक्समीराज टोंडे पिता शशि 25 साल अमेरि सतनाम नगर निवासी और सचिन दिवाकर पिता चंदराम 21 साल अमेरिका खोली पारा निवासी शामिल है. पुलिस ने अपील की है कि कृपया सार्वजनिक रोड पर जन्मदिन ना मनाये, ना ही केक काटा जावे, पूर्व में भी समझाइस, हिदायत दिया गया है, अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी..