Credit Cards News : इन Credit Cards पर मिलते है कई जबरदस्त फायदे! नाममात्र हैं अनुअल चार्ज, साथ ही मिलता है कैशबैक...
Credit Cards News: Many tremendous benefits are available on these credit cards! Annual charges are nominal, cashback is also available... Credit Cards News : इन Credit Cards पर मिलते है कई जबरदस्त फायदे! नाममात्र हैं अनुअल चार्ज, साथ ही मिलता है कैशबैक...




Credit Cards News :
नया भारत डेस्क : आज के समय में लगभग हर कोई क्रेडिट कार्ड यूज कर रहा है। अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। आज के समय में कई ऐसे एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं, जिन पर कम एनुअल फीस, रिवॉर्ड प्वाइंट्स और कैशबैक के साथ कई फायदे दिए जा रहे हैं। (Credit Cards News)
अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड
अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (ICICI Credit Card) का एक बड़ा फायदा यह है कि इस पर कोई एनुअल फीस कंपनी की ओर से नहीं ली जाती है। ये एक लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है। इसमें प्राइम अमेजन मेंबर्स को खरीद पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जाता है। वहीं, नॉन प्राइम मेंबर्स (non prime members)को 3 प्रतिशत कैशबैक दिया जाता है। इससे पैसा खर्च करने पर फ्यूल सरचार्ज में भी एक प्रतिशत की छूट मिलती है। (Credit Cards News)
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) में 499 रुपये की एनुअल फीस है। इस कार्ड को लेने पर ज्वाइनिंग फीस के बराबर राशि यानी 500 रुपये का अमेजन वाउचर दिया जाता है। अगर आप एक वित्त वर्ष में एक लाख रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं तो एनुअल फीस माफ हो जाएगी। इसमें हर 100 रुपये खर्च करने पर एक रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है, जिसकी वैल्यू 0.25 रुपये है। (Credit Cards News)
इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक (Indian Oil Axis Bank) को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है। कार्ड जारी होने के तीस दिन के अंदर फ्यूल भराने पर आपको 250 रुपये तक का कैशबैक मिलता है। हर 100 रुपये खर्च पर इसमें 5 रिवॉर्ड प्वाइंट्स का फायदा मिलता है। (Credit Cards News)
स्विगी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड
स्विगी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड (HDFC Credit Card) एक को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है। इसकी एनुअल फीस 500 रुपये है। इसमें स्विगी से खाना मंगाने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक (अधिकतम 1500 रुपये) का मिलता है। अगर आप एक वर्ष में 2 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं तो एनुअल फीस माफ हो जाएगी। (Credit Cards News)