गौभक्त लखवानी ने गौसेवा कर मनाया जन्मदिन

गौभक्त लखवानी ने गौसेवा कर मनाया जन्मदिन
गौभक्त लखवानी ने गौसेवा कर मनाया जन्मदिन

भीलवाड़ा। जिला पशु चिकित्सालय स्थित पिपुल फॉर एनिमल के निराश्रित पशु गृह मे गौ भक्त किशोर ने बीमार असहाय, एक्सीडेंटल गौ माताओं को सर्द हवाओं को देखते हुऐ गुड़ दलिये से बनी लापसी व चारा बाटा खिला कर अपना जन्मदिन मनाया। समाजसेवी मनीष सबदानी ने बताया कि, गौभक्त लखवानी हर साल अपना जन्मदिन गौसेवा कर मानते है। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, भाजपा नेता विनोद झूरानी, ललित लखवानी, कन्हैयालाल जगत्यानी, पंकज आडवाणी, गिरीश गाँधी, देवीदास देवानी, कमल वेशनानी, गिरीश कृपलानी, नाका रामसिंगानी, हरीश सखरानी, कमल लखवानी, हिमांशु मनवानी, केदार लोगड़, नारायण जाट, शंकर सालवी, सुनील सिंह, गोपाल सिंह, हिमेश लखवानी, दिव्याश लखवानी, नरेंद्र सिंह सरदारपुरा सहित गणमान्य उपस्थित थे।