Covid-19 Vaccine: इंजेक्शन नहीं बाजार में आएगी कोविड-19 की पीने वाली वैक्सीन, वैज्ञानिक कर रहे तेजी से काम...
Covid-19 Vaccine: Drinking vaccine of Kovid-19 will come in the market, not injection, scientists are working fast... Covid-19 Vaccine: इंजेक्शन नहीं बाजार में आएगी कोविड-19 की पीने वाली वैक्सीन, वैज्ञानिक कर रहे तेजी से काम...
Covid-19 Vaccine:
नया भारत डेस्क : इन दिनों कोरोना वैक्सीन को लेकर वैज्ञानिक लगातार कोशिशें कर रहे हैं. इसी कड़ी में वैज्ञानिक एक ऐसी कोरोना वैक्सीन बना रहे हैं, जिसे आसानी से पिया जा सकेगा. फिलहाल जो वैक्सीन मौजूद हैं, उसमें लोगों को इंजेक्शन लगवाने पड़ते हैं. मगर माना जा रहा है कि यह नई वैक्सीन एक गेम चेंजर साबित हो सकेगी. यह कब तक बाजार में उपलब्ध होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. (Covid-19 Vaccine)
वैक्सीन देने का आसान तरीका
क्यूवाईएनडीआर के निर्माता, यूएस स्पेशियलिटी फॉम्र्युलेशन के संस्थापक काइल फ्लैनिगन ने कहा, क्यूवाईएनडीआर वैक्सीन को किंडर कहा जाता है, क्योंकि यह वैक्सीन देने का एक आसान तरीका है। इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूजीलैंड से क्लीनिकल परीक्षण के आशाजनक परिणाम उम्मीद जताते हैं कि क्यूवाईएनडीआर अब चल रहे कोविड-19 वेरिएंट के खिलाफ सुरक्षा के लिए एक व्यवहार्य विकल्प होगा। (Covid-19 Vaccine)
फ्लेनिगन ने कहा, अपने पाचन तंत्र के माध्यम से किसी टीके का जीवित रहना वास्तव में चुनौतीपूर्ण है। हम यह पता लगाने में सक्षम थे कि पेट और आंत में टीका कैसे पहुंचाया जाए और यह प्रभावी हो और उचित प्रतिक्रिया उत्पन्न करे। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि म्यूकोसल टीके न केवल गंभीर बीमारियों और मौत से बचाएंगे, एमआरएनए टीके और बूस्टर होते हैं, संक्रमण को भी दूर करते हैं। पारंपरिक टीकों से अलग, श्लैष्मिक टीके हमारे श्लेष्म झिल्ली के माध्यम से प्रवेश करते हैं, या तो हमारी नाक के माध्यम से (जैसा कि बहुचर्चित नाक कोविड -19 वैक्सीन में) या हमारे पेट के माध्यम से। (Covid-19 Vaccine)
Sandeep Kumar
