भारत में ओमिक्रॉन से पहली मौत: देश के 26 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन.... अब तक कुल 2630 मरीज संक्रमित.... पहली मौत से डरे लोग.... कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट......

भारत में ओमिक्रॉन से पहली मौत: देश के 26 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन.... अब तक कुल 2630 मरीज संक्रमित.... पहली मौत से डरे लोग.... कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट......

...

नई दिल्ली। भारत में ओमिक्रॉन के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से पहली मौत की पुष्टि हुई है। राजस्थान के उदयपुर में पिछले हफ़्ते एक बुज़ुर्ग की मौत हुई थी। इस बुज़ुर्ग के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा 797 और 465 मामले हैं। ओमिक्रॉन के 2,630 मरीज़ों में से 995 मरीज़ रिकवर हो गए हैं। कोरोना के जो आज देश में मामले आये हैं उसने सबको डरा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले आए हैं जबकि 19,206 रिकवरी हुई है। इसी दौरान 325 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।

देश में इस महामारी की शुरुआत से अब तक 3.51 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 3.43 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। 4.82 लाख लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 2.79 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उदयपुर में जो मौत हुई है, वो तकनीकी रूप से ओमिक्रॉन से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई थी। बुज़ुर्ग व्यक्ति को पहले से ही शुगर और अन्य गंभीर बीमारियां थीं। 

स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा की हमारे दिशानिर्देशों में कहा गया है कि यदि संक्रमित व्यक्ति की मौत होती है तो उसे कोरोना से ही मौत माना जाता है। इसी तरह अगर किसी व्यक्ति को उसकी मौत के बाद भी ओमिक्रॉन संक्रमित पाया जाता है, उसे ओमिक्रॉन पॉजिटिव केस ही माना जाएगा। ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के चलते लॉस एंजिलिस में होने वाले 'ग्रैमी अवार्ड्स' समारोह को स्थगित कर दिया गया है। यह समारोह 31 जनवरी को आयोजित किया जाना था। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है।