सोनिया गांधी को कोरोना BIG NEWS :कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता…सोनिया गांधी हुई कोरोना पॉजेटिव,खुद को किया आइसोलेट...कल सेवादल के कार्यक्रम में शामिल हुई थीं…कांग्रेस के कई नेता कोरोना की चपेट में…

Corona positive Sonia Gandhi lattest news कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। उनमें हल्के बुखार के लक्षण पाए गए हैं। Corona BIG NEWS to Sonia Gandhi : Corona's speed increased the concern ... Sonia Gandhi became Corona positive, isolated herself ... had attended the program of Seva Dal yesterday ... Many Congress leaders are in the grip of Corona

सोनिया गांधी को कोरोना BIG NEWS :कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई  चिंता…सोनिया गांधी हुई कोरोना पॉजेटिव,खुद को किया आइसोलेट...कल सेवादल के कार्यक्रम में शामिल हुई थीं…कांग्रेस के कई नेता कोरोना की चपेट में…
सोनिया गांधी को कोरोना BIG NEWS :कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता…सोनिया गांधी हुई कोरोना पॉजेटिव,खुद को किया आइसोलेट...कल सेवादल के कार्यक्रम में शामिल हुई थीं…कांग्रेस के कई नेता कोरोना की चपेट में…

Corona positive Sonia Gandhi lattest news 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। उनमें हल्के बुखार के लक्षण पाए गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुधवार को वे सेवादल के एक कार्यक्रम के दौरान जिन नेताओं से मिलीं थीं, उनमें भी कोरोना के लक्षण देखें गए हैं। सुरजेवाला के मुताबिक, उन्हीं नेताओं के संपर्क में आने के बाद सोनिया गांधी पॉजिटिव पाई गईं।

सोनिया गांधी के पॉजिटिव होने की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी है। सुरजेवाला के मुताबिक, सोनिया गांधी को कल बीते बुधवार को हल्का बुखार आया था, जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया और कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और वो पूरी तरह ठीक है।

सुरजेवाला ने उम्मीद जताई कि 8 जून से पहले सोनिया ठीक हो जाएंगी. बता दें कि 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया है. यह पूछताछ नेशनल हेराल्ड से जुड़े केस में होनी है. सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी के दो-तीन दिन में ठीक होने की उम्मीद है.

बता दें, हफ्ते सोनिया गांधी की उपस्थिति में जयपुर में चिंतन शिविर हुआ था। इस शिविर में कई प्रदेश के मुख्यमंत्री, सांसद, मंत्री, विधायक सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया था। इस शिविर में कुछ विधायक कोरोना संक्रमित पाये गए थे। फिलहाल सोनिया गांधी के संपर्क में आये लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी गई है।