भारत के स्टार आल राउंडर रवींद्र जडेजा को ले जाया गया हॉस्पिटल, जानिए आखिर क्या हुआ था,भारतीय मैनेजमेंट ने कही ये बड़ी बात

भारत के स्टार आल राउंडर रवींद्र जडेजा को ले जाया गया हॉस्पिटल, जानिए आखिर क्या हुआ था,भारतीय मैनेजमेंट ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली : जडेजा को मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। भारत को इंग्लंड ने लीड्स टेस्ट मैच में चौथे दिन एक पारी और 76 से हराया। इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को शनिवार को घुटने की चोट की वजह से स्कैन के लिए लीड्स के एक अस्पताल में ले जाएगा। जडेजा को लीड्स टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी।

 

 

 

 
रवींद्र जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो अस्पताल में मौजूद हैं। जडेजा ने अस्पताल में मरीजों को दिये जाने वाले कपड़े भी पहने हुए हैं। उन्होंने तस्वीर में लिखा कि ये अच्छी जगह नहीं है। भारतीय मैनेजमेंट उनकी चोट को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं है क्योंकि ये गंभीर नहीं है।भारतीय टीम को 30 अगस्त को लंदन के लिए रवाना है और अगर स्कैन में कोई बड़ी चीज सामने नहीं आती है तो जडेजा टीम के साथ जाएंगे।

 

चौथा टेस्ट 2 सितंबर से ओवल में शुरू हो रहा है और जडेजा की जगह सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना है क्योंकि ये पिच स्लो बॉलर के लिए मददगार मानी जाती है। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एक काउंटी मैच खेला था, जिसमें उन्होंने एक पारी में छह विकेट लिए थे। उन्हें अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है