बड़ा हादसा VIDEO: 14 छात्रों और 2 शिक्षकों की मौत, स्कूल पिकनिक के दौरान पलटी 35 लोगों से भरी नाव, देखें वीडियो.....
प्रधानमंत्री ने वडोदरा की हरनी झील में हुई नौका दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया प्रधानमंत्री ने अनुग्रह राशि की घोषणा की




Deaths due to boat capsizing at Harni lake
Vadodara: गुजरात के हरनी मोटनाथ झील में नाव पलट गई। दुर्घटना में 16 लोगों की मौत की पुष्टी की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा की हरनी झील में हुई एक नौका दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा भी की। घायलों को 50,000 रुपये दिए जायेंगे। नाव पर लगभग 35 लोग सवार थे। मृतकों में 14 बच्चे और 2 शिक्षक शामिल हैं। सभी पिकनिक मनाने गए थे।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल पहले हरनी मोटनाथ झील और उसके बाद अस्पताल पहुंचे जहां नाव पलटने की घटना में रेस्क्यू किए गए लोगों को भर्ती कराया गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वडोदरा में नाव पलटने की घटना में प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने की घोषणा की है। वडोदरा नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ शीतल मिस्त्री ने बताया की घटना की जांच की जाएगी और चूक के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। नाव की क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार हो गए जिसके चलते नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया की वडोदरा की हरनी झील में हुई एक नौका दुर्घटना में लोगों की मौत से व्यथित हूं। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जायेंगे।