CG- 4120 नए कोरोना मरीज, 4 की मौत BIG ब्रेकिंग: कोरोना की सुपर स्पीड... डरावने आंकड़ों से दहला छत्तीसगढ़.... 4 मौत के साथ भयावह हुआ संक्रमण….राजधानी, न्यायधानी, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा समेत इन जिलों में कोरोना विस्फोट से हड़कंप.... जानिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत....




...
रायपुर 10 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 4120 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 19222 हो गए हैं।
4120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 358 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
कोरोना से आज कुल 4 मौतें हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 479, राजनांदगांव 237, बालोद 36, बेमेतरा 10, कबीरधाम 9, रायपुर 1185, धमतरी 20, बलौदाबाजार 49, महासमुंद 33, गरियाबंद 15, बिलासपुर 459, रायगढ़ 342, कोरबा 426, जांजगीर-चांपा 207, मुंगेली 15, जीपीएम 18, सरगुजा 79, कोरिया 67, सूरजपुर 40, बलरामपुर 21, जशपुर 162, बस्तर 54, कोंडागांव 12, दंतेवाड़ा 29, सुकमा 28, कांकेर 38, नारायणपुर 11, बीजापुर 37, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1027433 मरीज मिले हैं। जिसमें से 994592 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 19222 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13619 मौतें हो चुकी हैं।
कोरबा
कोरबा में आज 337 कोविड संक्रमितो की पहचान…206 पुरुष और 131 महिला शामिल... करतला 12, कटघोरा ग्रामीण 58, कटघोरा शहरी 70, कोरबा ग्रामीण 28, कोरबा शहरी 146,पाली 21, पोड़ी-उपरोडा 02....
छत्तीसगढ़ में आज 53 हजार 157 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 7.75 प्रतिशत
आज 10 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 7.75 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 53 हजार 157 सैंपलों की जांच में से 4120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक की 65 प्रतिशत आबादी को दोनों टीके लगे, 98 प्रतिशत को पहला टीका
रायपुर. 10 जनवरी 2022 प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक की 65 प्रतिशत आबादी को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं इस आयु वर्ग के 98 प्रतिशत लोगों को पहला टीका लग चुका है। प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का भी टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है। अब तक (9 जनवरी तक ) इस आयु वर्ग के 46 प्रतिशत किशोरों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है। मुंगेली, धमतरी, राजनांदगांव, बेमेतरा, महासमुंद, बालोद, कांकेर, दुर्ग और गरियाबंद जिले में इस आयु वर्ग के लिए निर्धारित लक्ष्य के आधे से ज्यादा किशोरों ने कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका लगवा लिया है।
प्रदेश में पहली और दूसरी दोनों खुराकों को मिलाकर अब तक कुल तीन करोड़ 26 लाख 91 हजार 036 टीके लगाए गए हैं। राज्य में 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 92 लाख 29 हजार 213 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका और एक करोड़ 27 लाख 11 हजार 629 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण की शुरूआत के बाद से 3 जनवरी से 9 जनवरी तक सात लाख 50 हजार 194 किशोरों का टीकाकरण किया गया है।अभी रोजाना औसत 38845 सैंपलों की जांच हो रही, दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में यह 20256 थी।
स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए अधिक से अधिक सैंपलों की जांच के दिए हैं निर्देश
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। बीते सप्ताह 3 जनवरी से 9 जनवरी के बीच दो लाख 71 हजार 912 सैंपलों की जांच की गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए विभाग को प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में सैंपलों की जांच के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों में रोजाना जांच की संख्या बढ़ाई गई है। प्रदेश में अभी रोज औसत 38 हजार 845 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि पिछले महीने दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के बीच यह औसत 20 हजार 256 थी। अभी करीब दुगुनी संख्या में सैंपलों की जांच हो रही है। प्रदेश भर में बीते सप्ताह 3 जनवरी को 27 हजार 646, 4 जनवरी को 37 हजार 705, 5 जनवरी को 37 हजार 393, 6 जनवरी को 48 हजार 829, 7 जनवरी को 44 हजार 773, 8 जनवरी को 46 हजार 495 और 9 जनवरी को 31 हजार 071 सैंपलों की जांच की गई है।