CG कोरोना BIG ब्रेकिंग: कोरोना के नए मरीज फिर बढ़े.... पर एक्टिव केस.... इन जिलों में आज सबसे ज्यादा केस.... आज मिले इतने नए मरीज और आज हुई इतनी मौतें.... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत……..

CG कोरोना BIG ब्रेकिंग: कोरोना के नए मरीज फिर बढ़े.... पर एक्टिव केस.... इन जिलों में आज सबसे ज्यादा केस.... आज मिले इतने नए मरीज और आज हुई इतनी मौतें.... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत……..

रायपुर 19 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना मरीज पिछले दो दिनों की तुलना में ज्यादा मिले हैं। प्रदेश में आज कुल 61 केस आये हैं, वहीं दो लोगों की मौत हुई है। दुर्ग और रायपुर दोनों जगहों पर आज कोरोना के मरीज ज्यादा मिले हैं। राजधानी रायपुर में आज जहां 10 नये केस आये हैं, वहीं दुर्ग में आज 10 नये मरीज आये हैं, पिछले करीब 7 दिन में सबसे ज्यादा है। इन दोनों जिलों में आंकड़े दहाई के कम थे। बस्तर में भी आज कोरोना के 11 नये मरीज मिले हैं।

 

दुर्ग और धमतरी में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

 

जिलेवार मरीजों की संख्या

 

आज मिले मरीजों में दुर्ग से 10, राजनांदगांव से 00, बालोद से 01, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 10, धमतरी से 01, बलौदा बाजार से 02, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 02, बिलासपुर से 02, रायगढ़ से 02, कोरबा से 02, जांजगीर- चाम्पा से 03, मुंगेली से 00, जीपीएम से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 01, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 00, जशपुर से 05, बस्तर से 11, कोंडागांव से 01, दंतेवाड़ा से 02, सुकमा से 06, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है.

 

 

आज 61 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 3 हजार 995 हो गई है. अब तक 9 लाख 89 हजार 485 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 551 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 959 हो गई है.

 

प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 91 प्रतिशत लोग लगवा चुके हैं कोरोना से बचाव का पहला टीका

 

पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक 1.37 करोड़ टीके लगाए गए

 

प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 91 प्रतिशत लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर राज्य में अब तक (18 अगस्त तक) कुल एक करोड़ 36 लाख 88 हजार 594 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से एक करोड़ सात लाख 56 हजार 478 पहली डोज के रूप में और 29 लाख 32 हजार 116 दूसरी डोज के रूप में लगाए गए हैं।

 

प्रदेश में तीन लाख नौ हजार 635 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 17 हजार 663 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 53 लाख 19 हजार 483 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 48 लाख नौ हजार 697 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 47 हजार 409 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 35 हजार 507 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 19 लाख 49 हजार 709 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के चार लाख 99 हजार 491 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

 

प्रदेश में 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 91 प्रतिशत नागरिकों और 18 से 44 आयु वर्ग के 36 प्रतिशत युवाओं ने कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा लिया है। वहीं 73 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, 80 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक के 33 प्रतिशत लोगों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं। प्रदेश में कुल एक करोड़ 99 लाख 32 हजार 392 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इनमें तीन लाख 39 हजार 732 स्वास्थ्य कर्मी, दो लाख 93 हजार 040 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 58 लाख 66 हजार 599 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के एक करोड़ 34 लाख 33 हजार 021 नागरिक शामिल हैं।

 

कोरोना सक्रंमण से बचाव के लिए बालोद जिले में अब तक चार लाख 92 हजार 817, बलौदाबाजार-भाटापारा में चार लाख 73 हजार 587, बलरामपुर-रामानुजगंज में दो लाख 54 हजार 616, बस्तर में तीन लाख 99 हजार 498, बेमेतरा में दो लाख 47 हजार 816, बीजापुर में एक लाख 19 हजार 020, बिलासपुर में आठ लाख 83 हजार 375, दंतेवाड़ा में एक लाख 64 हजार 077, धमतरी में चार लाख 46 हजार 591, दुर्ग में दस लाख 28 हजार 973, गरियाबंद में दो लाख 28 हजार 617, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक लाख 73 हजार 790, जांजगीर-चांपा में छह लाख 45 हजार 944 और जशपुर में तीन लाख 72 हजार 761 टीके लगाए जा चुके हैं।