कोरोना विस्फोट ब्रेकिंग : तीसरी लहर की आहट! एक साथ 30 जवान कोरोना संक्रमित, प्रदेश में इतने एक्टिव केस… मचा हड़कंप…..




इंदौर 25 सितंबर 2021. कोरोना मध्यप्रदेश में दोबारा पैर फैला रहा है, खासकर इंदौर जिले में जहां फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां पिछले 24 घंटे में 32 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसमें महू कैंट एरिया में एक साथ 30 कोरोना संक्रमित मिले हैं. ये सभी मरीज सैनिक बताए जा रहे हैं जबकि शहर के दो लोग भी संक्रमित हुए हैं. एक साथ इतने मरीज मिलने से प्रशासन चिंतित हो उठा है. इसमें शहर के दो और महू कैंट एरिया के 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी सैनिक बताए जा रहे हैं। महू कैंट एरिया में एक दिन पहले बुधवार को पांच मरीज सामने आए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जो सैनिक संक्रमित पाए गए हैं, वे दूसरे राज्यों से ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं।
प्रदेश में पिछले 7 दिन के भीतर 11 जिलों में नए संक्रमित मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 42 संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं भोपाल में 10, जबलपुर में 9, सिंगरौली में 6, निवाड़ी में 5, राजगढ़ में 4, विदिशा में 3, ग्वालियर में 2, झाबुआ, नरसिंहपुर व बालाघाट में 1-1 पॉजीटिव सामने आए।
गुरुवार रात में मिलिट्री अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में एक दिन में 30 पॉजिटिव पाए जाने की सूचना दी गई है। चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर डॉ. बीएस सैत्या ने कहा कि गुरुवार को 8552 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8512 निगेटिव और 32 पॉजिटिव पाए गए। सीएमएचओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंची और संक्रमितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। राहत की बात है कि किसी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं है। मरीजों में सर्दी, बुखार, जुखाम और बदन दर्द की शिकायत है।
जून महीने में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी थी। 16 जून को जिले में 34 संक्रमित मरीज मिले थे, उसके बाद धीरे-धीरे मामले कम होने लगे। लेकिन अचानक से 53 लोगों के संक्रमित होने से तीसरी लहर की आशंका बढ़ने लगी है। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक हफ्ते में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। दो दिन पहले यहां संख्या 21 थी। अचानक यह संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।