CG- पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ा गया कांग्रेस नेता: SSP को गुलदस्ता देते फोटो खिंचवाने वाला कांग्रेस नेता पिस्टल और कारतूस बेचते हुआ गिरफ्तार.... मोबाइल से पिस्टल की तस्वीर दिखाकर खोज रहा था ग्राहक.... फिर हुआ ये......

Congress leader who was photographed giving bouquet to SSP Parul arrested for selling pistols and cartridges

CG- पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ा गया कांग्रेस नेता: SSP को गुलदस्ता देते फोटो खिंचवाने वाला कांग्रेस नेता पिस्टल और कारतूस बेचते हुआ गिरफ्तार.... मोबाइल से पिस्टल की तस्वीर दिखाकर खोज रहा था ग्राहक.... फिर हुआ ये......

...

बिलासपुर। पिस्टल बिक्री करने ग्राहक कि तलाश करते आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। मोबाइल में पिस्टल की फ़ोटो दिखाकर ग्राहक की तलाश कर रह था। कांग्रेस नेता को पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से 01 नग पिस्टल सहित 06 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया। मामला थाना सिविल लाईन का है। नाम आरोपी अंकित कुमार साहू पिता बलदाऊ प्रसाद साहू 27 वर्ष निवासी बाजार चौक पाराघाट मस्तूरी है। आरोपी युवा कांग्रेस का पूर्व पदाधिकारी है। सोशल मीडिया में अधिकारियों के संग पोस्ट कर खुद को उनका करीबी बताता है।

आरोपी अंकित साहू युवक कांग्रेस के पूर्व मनोनीत बाड़ी में विधानसभा महासचिव था। पर मनोनीत बाड़ी को बाद मे भंग कर दिया गया। मजेदार बात यह है कि जब SSP पारुल माथुर ने कार्यभार ग्रहण किया, तब कथित नेता गुलदस्ता लेकर सौजन्य भेंट करने भी आया था। अपने आप को युवक कांग्रेस नेता बताने वाला अंकित कुमार साहू नए SSP पारुल माथुर के यहां कार्यभार ग्रहण के बाद मिलने आया था। उन्हें गुलदस्ता भेंट किया और समाचार पत्रों में खबर भी प्रकाशित कराया, जिसमें मस्तूरी क्षेत्र में अवैध शराब और जुआ पर रोक लगाने की मांग करने का जिक्र किया गया था। 

अब उसके पिस्टल के साथ पकड़े जाने पर SSP पारुल माथुर भी हैरान हैं। आरोपी महाराणा प्रताप चौक भट्टी के पास घुम रहा था। अपने मोबाइल में पिस्टल की फोटो दिखाकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा था। आने जाने वालों को फ़ोटो दिखा रहा था। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपी का पता तलाश कर धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए। इसी तारतम्य में थाना सिविल लाइन से एक टीम तत्काल मौके के लिए रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा मौके पर एक व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक के पास दिखा जो पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था। 

जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अंकित कुमार साहू पाराघाट मस्तूरी का रहना बताया। तलाशी लेने पर आरोपी अंकित के कब्जे से एक नग देशी पिस्टल जिसमें 06 नग जिंदा कारतूस लोड मिला। आरोपी के मोबाइल को चेक करने पर उसका पिस्टल और 06 नग जिंदा राउंड के साथ फोटो मिला। जिसे दिखाकर आरोपी पिस्टल की बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा था। आरोपी के कब्जे से 01 पिस्टल तथा 06 नग जिंदा कारतूस जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।