CM भूपेश ने की PM मोदी की तारीफ: सीएम ने क्यों नहीं उठाया पुरानी पेंशन का मसला... मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से किन मुद्दों पर हुई बात, पढ़िए....

CM Bhupesh praised PM Modi  रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात की. उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि माताजी के निधन के बाद उन्होंने कोई कार्यक्रम निरस्त नही किया. ऐसा विरले ही होता है. प्रधानमंत्री मोदी से पुरानी पेंशन योजना को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात की जानकारी दी. 

CM भूपेश ने की PM मोदी की तारीफ: सीएम ने क्यों नहीं उठाया पुरानी पेंशन का मसला... मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से किन मुद्दों पर हुई बात, पढ़िए....
CM भूपेश ने की PM मोदी की तारीफ: सीएम ने क्यों नहीं उठाया पुरानी पेंशन का मसला... मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से किन मुद्दों पर हुई बात, पढ़िए....

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात की. उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि माताजी के निधन के बाद उन्होंने कोई कार्यक्रम निरस्त नही किया. ऐसा विरले ही होता है. प्रधानमंत्री मोदी से पुरानी पेंशन योजना को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात की जानकारी दी. 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी से करीब एक घंटे तक चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना राज्य सरकार अपने दम पर देगी, इसलिए बातचीत करने का कोई सवाल ही नहीं उठता. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ट्रेनों को जो लगातार बंद किया जा रहा है, उसे लेकर चर्चा की गयी है. हमने कहा है कि ट्रेन काफी सुगम और सस्ता यात्रा का माध्यम है उसे बंद नहीं किया जाना चाहिये.

 

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि प्रदेश में काफी कोयला आधारित उद्योग हैं, जिसके लिए कोयले की उपलब्धता नहीं हो पा रही है. उन्हें कोयला उपलब्ध करायी जाये. प्रदेश के नक्सल मामलों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री ने बताया कि नक्सल इलाके में शासकीय योजना का लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने प्रदानमंत्री को सेंट्रल स्कीम की जानकारी उपलब्ध करायी.

 

मुख्यमंत्री ने इस दौरान मिलेट्स प्रोग्राम को लेकर भी विस्तार से चर्चा की. उन्होंने केंद्र सरकार से कोदो कुटकी के समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते कहा की हमने NPS की राशि को लेकर पहले ही पत्र लिखा था, उसका भी जवाब आया था कि 17 हजार करोड़ की राशि नहीं लौटा सकते. फिर नीति आयोग में भी हमने अपनी बातों को रखा.

 

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते कहा की अब हमने फैसला लिया है कि पुरानी पेंशन को राज्य सरकार अपने दम पर देगी. कल हमने कैबिनेट में इस बात का फैसला लिया है कि राज्य सरकार बिना केंद्र की मदद के अपने बूते राज्य के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देगी. जब हमने कैबिनेट में फैसला ले लिया है, तो फिर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बातचीत करने का सवाल ही नहीं उठता.