Clove For Common Winter Health Issues : सेहत का खजाना है लौंग! छाती जाम हो जाए या गले में हो खराश, इसके इस्तेमाल से कुछ ही मिनटों में मिलेगी राहत, रोजाना रात में सिर्फ 2 लौंग खाएं और देखें इसके फायदे...

Clove For Common Winter Health Issues: Clove is a treasure of health! Chest congestion or sore throat, using this will give relief in a few minutes, eat only 2 cloves daily at night and see its benefits... Clove For Common Winter Health Issues : सेहत का खजाना है लौंग! छाती जाम हो जाए या गले में हो खराश, इसके इस्तेमाल से कुछ ही मिनटों में मिलेगी राहत, रोजाना रात में सिर्फ 2 लौंग खाएं और देखें इसके फायदे...

Clove For Common Winter Health Issues : सेहत का खजाना है लौंग! छाती जाम हो जाए या गले में हो खराश, इसके इस्तेमाल से कुछ ही मिनटों में मिलेगी राहत, रोजाना रात में सिर्फ 2 लौंग खाएं और देखें इसके फायदे...
Clove For Common Winter Health Issues : सेहत का खजाना है लौंग! छाती जाम हो जाए या गले में हो खराश, इसके इस्तेमाल से कुछ ही मिनटों में मिलेगी राहत, रोजाना रात में सिर्फ 2 लौंग खाएं और देखें इसके फायदे...

Clove For Common Winter Health Issues:

 

नया भारत डेस्क : हमारे किचन में पाए जाने वाले सबसे कॉमन मसालों की बात करें तो इसमें लौंग भी शामिल है जो भोजन का स्वाद और खुशबू बढ़ाने के साथ ही औषधीय गुणों (Medicinal property) से भी भरपूर होती है. ऐसे में नियमित रूप से लौंग का सेवन करने से सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है. औषधीय खूबियों की वजह से आयुर्वेद (Ayurveda) में लंबे समय से कई तरह की दवाइयां बनाने में लौंग का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर आपको सर्दी, गले में खराश और खांसी जैसे समस्याएं रहती हैं? तो, आपकी ऐसी कई समस्याओं का रामबाण इलाज है लौंग।  (Clove For Common Winter Health Issues)

सर्दियों की इन समस्याओं में करें लौंग का इस्तेमाल :

सर्दियों में हम अक्सर कई बीमारियों से जूझ रहे होते हैं। सर्द हवा, हमारा गर्म बॉडी टेंपरेचर और कई बार लाइफस्टाल तीनों का असंतुलन हमें बीमार करने लगता है। ऐसे में लौंग एक ऐसी चीज है जो कि एक साथ सर्दियों की कई समस्याओं में काम आ सकती है। लौंग में एंटीबैक्टीरियल, एनाल्जेसिक और एंटीइंफ्लेमेटी गुण होते हैं, जो कि इंफेक्शन, दर्द और सूजन में राहत दिला सकते हैं। इसके अलावा ये एक प्रकार की गर्म जड़ीबूटी भी है, जिसका इस्तेमाल सर्दियों की इन समस्याओं में कारगर है। (Clove For Common Winter Health Issues)

सर्दी-खांसी में लौंग का काढ़ा:

सर्दी-खांसी में लौंग का काढ़ा पीने से आप इस समस्या को कारगर तरीके से ठीक कर सकते हैं। दरअसल, लौंग का काढ़ा पीने से ये पहले तो आपकी सांस नलियों को साफ करता हुए फेफड़ों तक जाएगा। फिर फेफड़ों में गर्मी पैदा करके कफ को पिघलाएगा और उसके बाद इसे बाहर निकालने में मदद करेगा। तो, इस प्रकार लौंग का काढ़ा आपके लिए कारगर तरीके से काम करेगा। (Clove For Common Winter Health Issues)

छाती जाम हो जाए तो लौंग के पानी का भाप लें:

सर्दियों में अक्सर लोग कंजेशन के शिकार हो जाते हैं। कंजेशन होने पर लोगों को लगता है छाती जाम हो गई है, नाक बंद है और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। ऐसे में आप लौंग के पानी का भाप लेकर इस कंजेशन को तेजी से कम कर सकते हैं। इस दौरान ये करें कि पहले लौंग को पानी में पका लें। फिर इसे पानी से भाप लें। कुछ ही मिनटों में आप राहत महसूस करेंगे। (Clove For Common Winter Health Issues)

गले में खराश हो तो इस्तेमाल करें लौंग और शहद:

अगर आपके गले में लगातार खराश है या सर्दी-जुकाम के कारण यह है तो आप शहद में लौंग मिला कर लें। ये आपके गले में आराम दिलाएगा। साथ ही ये सर्दी-जुकाम में भी कारगर होगा। तो, इन तमाम समस्याओं में आप लौंग और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। (Clove For Common Winter Health Issues)

सूखी खांसी में लौंग :

सूखी खांसी में आप लौंग की चाय ले सकते हैं या फिर आप इसे दूध में पका कर ले सकते हैं। ये बहुत ही कारगर तरीके से काम करता है और सूखी खांसी से निजात दिलाने में मदद करता है। तो, अगर आप को सूखी खांसी है तो आप लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। (Clove For Common Winter Health Issues)

बहती नाक में दो लौंग पका कर खाएं:

अगर आपकी नाक बह रही है, तो इसका मतलब है कि आपको सर्दी लग गई है। ऐसे में दो लौंग लें और फिर इसे तवे पर पका कर खाएं। दिन में ये काम आप दो बार कर सकते हैं। ये आपके शरीर में गर्मी पैदा करेगा और बहती नाक से छुटकारा पाने में मदद करेगा। (Clove For Common Winter Health Issues)