विकराल हुआ कोरोना: चीन में एक साल बाद कोरोना के इतने मरीजों की मौत.... 9 करोड़ लोग लॉकडाउन में.... 'स्टील्थ वेरिएंट' का कहर... WHO से 3 पॉइंट्स में समझिए क्यों बढ़ रहा BA.2 ओमीक्रोन?.... जानिए भारत को कितना खतरा?......

China Coronavirus Case updates China Covid Deaths Coronavirus Omicron Stealth Variant growing Understand WHO 3 points

विकराल हुआ कोरोना: चीन में एक साल बाद कोरोना के इतने मरीजों की मौत.... 9 करोड़ लोग लॉकडाउन में.... 'स्टील्थ वेरिएंट' का कहर... WHO से 3 पॉइंट्स में समझिए क्यों बढ़ रहा BA.2 ओमीक्रोन?.... जानिए भारत को कितना खतरा?......

...

China Coronavirus Case updates: चीन में कोरोना के दो मरीजों की मौत हुई है. एक साल से भी अधिक समय के बाद चीन में कोरोना के मरीजों की मौत हुई है. चीन में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद विश्व के तमाम देशों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है. बता दें कि चीन में कोरोना महामारी एक बार फिर अपने पैर तेजी से पसार रही है. यहां फरवरी 2020 के बाद से सबसे बुरी स्थिति बताई जा रही है. चीन में कुछ दिन से 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शंघाई में स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इसके अलावा चीन के कई पूर्वोत्तर शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है ताकि कोरोना की रफ्तार पर लगाई लगाई जा सके. चीन में दो तिहाई प्रांत कोरोना के बेहद संक्रामक गुप्त ओमीक्रोन वेरिएंट की चपेट में आ गए हैं। 

 

इससे करीब 9 करोड़ लोगों को पूरी तरह से या आंशिक रूप से लॉकडाउन कर दिया गया है। चीन में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि इसे वुहान महामारी के बाद सबसे बड़ा संक्रमण बताया जा रहा है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर चीन में इसी तरह से कोरोना बढ़ता रहा तो यह पूरे देश को अपनी चपेट में ले लेगा। जनवरी 2021 के बाद से पहली बार मृतक संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चीन में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमण के काफी मामले हैं। कोरोना संक्रमण से दोनों मौत उत्तर पूर्वी जिलिन प्रांत में हुईं, जिसके बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 4,638 हो गयी है। चीन में कोरोना संक्रमण के 2,157 नए मामले सामने आए, जो संक्रमण के सामुदायिक प्रसार से जुड़े हैं।

 

संक्रमण के प्रसार को राकने के लिए जिलिन प्रांत में यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं और लोगों को यात्रा के लिए पुलिस की अनुमति लेना अनिवार्य बनाया गया है। चीन के वुहान शहर से साल 2019 के अंत में फैले संक्रमण के बाद से अब तक 4,636 लोगों की मौत हुई है। इस बीच दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 46.76 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 60.7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10.77 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। 


स्टेल्थ' ओमीक्रोन की वजह से आया उछाल

 

ओमीक्रोन स्ट्रेन का एक 'स्टेल्थ' सब-वेरिएंट सामने आया है। माना जा रहा है कि चीन में केसेज बढ़ने के पीछे यही हो सकता है। BA.2 कहे जा रहे इस सब-वेरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में कई प्रमुख म्यूटेशंस नहीं हैं जिसके चलते यह रैपिड PCR टेस्ट्स की पकड़ में नहीं आता। WHO ने कहा कि अभी BA.2 के बारे में कोई राय बनाना जल्दबाजी होगी। यह अपने पैरंट स्ट्रेन से ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं देता। चिंता यह भी है BA.1 और BA.2 मिक्स होकर नया सब-वेरिएंट में तब्दील हो सकते हैं। इजरायल में ऐसे दो मामले सामने आ भी चुके हैं।

 

पाबंदियों का खात्मा और प्रोटोकॉल की अनदेखी

 

कोरोना वायरस महामारी के चरम पर अधिकतर जगह लॉकडाउन रहा। केसेज बढ़ने पर दुकानें, रेस्तरां, कंपनियां, पार्क सबकुछ बंद कर दिया गया। लोग घरों के भीतर ही रहे। जब केसेज घटे और वैक्सीनेशन लेवल्स बढ़े तो दुनियाभर की सरकारों ने पाबंदियां हटानी शुरू कर दीं। WHO के अनुसार, कोविड मामलों में बढ़त और नए वेरिएंट्स सामने आने की यह भी एक वजह है। WHO ने लोगों से बेसिक कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की है। पब्लिक प्लेसेज पर फेस मास्क पहनने की ताकीद की गई है। WHO ने भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहने और प्रॉपर हायजीन फॉलो करने को कहा है।

 

वैक्सीन और वायरस के बारे में भ्रामक जानकारियां

 

WHO ने कहा कि कोरोना वायरस और वैक्सीन को लेकर जानबूझकर या ऐसे भी, काफी झूठी बातें फैलाई जा रही हैं। ग्लोबल हेल्थ एजेंसी ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स जिनमें कहा गया है कि ओमीक्रोन के बाद महामारी खत्म हो जाएगी, अपने आप में समस्या समस्या है। WHO के हेल्थ इमर्जेंसी प्रोग्राम के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ माइक रायन ने कहा कि वायरस का कोई पैटर्न नहीं है। उन्होंने निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए अगली सर्दियों तक इंतजार करने को कहा।


भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश

 

कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 43,004,005 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 516,281 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 29,584,800 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 657,098 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में कोरोना वायरस की लहर चिंताजनक रफ्तार से ऊपर जा रही है। चीन, साउथ कोरिया, हॉन्ग कॉन्ग, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, इटली नए मामलों की संख्या कई गुना बढ़ चुकी है। हान्ग कॉन्ग में कोरोना मामलों की संख्या 10 लाख को पार कर गई। साउथ कोरिया से भी रेकॉर्ड संख्या में मामले सामने आए हैं। चीन में कोरोना से पिछले सालभर में पहली मौत दर्ज की गई है। वहां केसेज बढ़ने पर कई बड़े शहरों में लॉकडाउन कर दिया गया है। AFP का एक अनुमान बताता है कि फ्रांस, इंग्लैंड और इटली में पिछले हफ्ते के भीतर मामलों में 30% से ज्यादा की बढ़त देखी गई है।