लखनपुर स्कूल सहित आसपास के स्कूलों में बच्चों को लगा कोराेना का टीका।




लखनपुर सितेश सिरदार:– शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बालक हायर सेकेंडरी, व आत्मानंद सहित गर्ल्स स्कूल लखनपुर तथा आसपास ग्राम के हायर सेकंडरी हाई स्कूल में लगा 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना का टीका, 3 जनवरी दिन सोमवार को लगभग 1:00 बजे कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए नए वेरिएंट ओमिक्रोन मामले एक बार फिर से बढ़ने लगी है, जिससे स्वास्थ विभाग अलर्ट होकर नए साल में कोरोना को गंभीरता से लेते हुए सभी को कोरोनावायरस की वैक्सीनेशन लेने की सलाह की है।और लखनपुर स्कूल सहित आसपास के स्कूलों में वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग से डॉ BMO पी एस मार्को के मार्गदर्शन में वैक्सीन डोज लगाई गई। लखनपुर बालक हायर सेकंडरी स्कूल, आत्मानंद ,गर्ल्स, स्कूल लखनपुर,तुरना,लहपटरा,गुमगरा सहित कुन्नी में कोरोना का टीका 800 + बच्चों को लगाया गया।
मेडिकल RBSK टीम ए+B टीम dr.अमरेश कुमार सिंह मेडिकल ऑक्सीजन, डॉक्टर केके जयसवाल मेडिकल ऑक्सीजन, विकास केजरी लैब टेक्नीशियन ,कृपाशंकर फार्मेसिस्ट, दीपक फार्मेस्टिस्ट, सुलोचना एनएम,वही गर्ल्स स्कूल में चक्रधारी पटेल आरएमओ,बालेश्वर बड़ा आरएचओ,राकेश प्रताप आरएचओ, सुनीता लाकड़ा एनएम, सरस्वती एनएम, स्वास्थ्य कर्मचारी सहित
गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल आरके विश्वकर्मा, रेवती रमण, रंजना श्रीवास्तव, ललिता जैन,रीना सिन्हा, वंदना सिन्हा, एचडी पांडे,ज्योति,रश्मि गुप्ता,राजकुमार, देवक कुमारी, सहित स्कूल स्टॉप सुमारू मिथुन,सिकंदर, राधा, जुगलाल, लोचन, सहित स्कूल के अन्य स्टॉप उपस्थित रहे।