Chikoo Removes The Problem of Dehydration : डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं का रामबाण इलाज है चीकू, लेकिन इन लोगों को करना चाहिए परहेज, जाने सेवन करने का तरीका...
Chikoo Removes The Problem of Dehydration: Chikoo is a panacea for problems like dehydration, but these people should avoid it, know the way to consume it... Chikoo Removes The Problem of Dehydration : डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं का रामबाण इलाज है चीकू, लेकिन इन लोगों को करना चाहिए परहेज, जाने सेवन करने का तरीका...




Chikoo Removes The Problem of Dehydration :
नया भारत डेस्क : आयुर्वेद के मुताबिक, चीकू फल शरीर को कई बीमारियों से बचा सकता है. चीकू के अंदर ऐसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो डिहाइड्रेशन (Dehydration) की समस्या को दूर कर सकते हैं. आज हम चीकू खाने के फायदों के बारे में बताएंगे. (Chikoo Removes The Problem of Dehydration)
चीकू खाने के 4 फायदे
1. चीकू (Sapodilla) के सेवन से हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की समस्या को दूर किया जा सकता है. इस फल में पोटेशियम (Potassium) पाया जाता है जो सेहत के लिए बेहद जरूरी है.
2. चीकू (Sapodilla) आपको गुर्दे (Kidney) से जुड़ी बीमारियों से बचाता है. अगर किसी को किडनी स्टोन हो जाए तो डॉक्टर इसे खाने की सलाह देते हैं.
3. Chikoo जुकाम को दूर करने में चीकू आपके बेहद काम आ सकता है. चीकू के अंदर एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं जो शरीर को कई समस्याओं से दूर रख सकते हैं.
4. जब शरीर में आयरन की कमी होती है तो किसी भी इंसान को बेचैनी, चिड़चिड़ाहट और एकाग्रता में कमी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में Chikoo के अंदर आयरन पाया जाता है जो मेंटल हेल्थ को बेहतर बना सकता है. (Chikoo Removes The Problem of Dehydration)
ज्यादा चीकू खाने के नुकसान क्या हैं?
अगर कोई इंसान चीकू (Sapodilla) का ज्यादा सेवन करता है या कच्चा चीकू खाता है तो इससे गले में खुजली या मुंह में अल्सर हो सकता है. कच्चे चीकू के सेवन से अपच की समस्या या डायरिया की परेशानी भी हो सकती है. (Chikoo Removes The Problem of Dehydration)
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए चीकू
अगर किसी व्यक्ति को डायबिटीज (Diabetes) की समस्या है तो Chikoo खाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. क्योंकि इसके सेवन से शरीर में ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) बढ़ सकता है. (Chikoo Removes The Problem of Dehydration)
चीकू का इस्तेमाल कैसे करें?
- चीकू का सेवन हलवे के रूप में किया जा सकता है.
- कुछ लोग चीकू का सेवन स्वीट सॉस के रूप में भी करते हैं.
- डाइट में चीकू शेक को शामिल किया जा सकता है.
- फ्रूट चाट में चीकू को ऐड करना अच्छा विकल्प हो सकता है.
- चीकू को इसके छिलके सहित भी खाया जा सकता है.
- चीकू फ्लेवर की आइसक्रीम भी टेस्टी होती है.