CG के युवक की गोवा में डूबने से मौत: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था.... बेंगलुरु में करता था पत्रकारिता की पढ़ाई.... नहाने के दौरान स्टूडेंट गोवा के समुद्र में डूबा....
Chhattisgarh youth dies due to drowning in Goa Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के युवक की गोवा में डूबने से मौत हो गई. बिलासपुर का स्टूडेंट्स गोवा में समुद्र में नहाते समय पानी में डूब गया. वह बेंगलुरु में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा था. गर्मी की छुट्टी में अपने दोस्तों के साथ गोवा घूमने गया था. गहराई में जाने से हादसा हुआ. घटना की सूचना पर स्वजन गोवा पहुंच गए हैं. कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को शहर लाया गया. अंतिम संस्कार किया गया. विनोबा नगर निवासी शैलेंद्र पांडेय पंचायत विभाग में कार्यरत हैं. उनका छोटा बेटा आदित्य (23) बेंगलुरु में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा था.




Chhattisgarh youth dies due to drowning in Goa
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के युवक की गोवा में डूबने से मौत हो गई. बिलासपुर का स्टूडेंट्स गोवा में समुद्र में नहाते समय पानी में डूब गया. वह बेंगलुरु में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा था. गर्मी की छुट्टी में अपने दोस्तों के साथ गोवा घूमने गया था. गहराई में जाने से हादसा हुआ. घटना की सूचना पर स्वजन गोवा पहुंच गए हैं. कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को शहर लाया गया. अंतिम संस्कार किया गया. विनोबा नगर निवासी शैलेंद्र पांडेय पंचायत विभाग में कार्यरत हैं. उनका छोटा बेटा आदित्य (23) बेंगलुरु में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा था.
छुट्टी शुरू होने के बाद 16 मई को वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गोवा गया था. यहां सभी छात्र समुद्र में नहा रहे थे. इसी बीच आदित्य को पानी की लहर ने खींच लिया और डूबने से उसकी मौत हो गई. आदित्य मामा के बेटे की शादी में शामिल होने 10 मई को कोरबा आया था. 11 मई को वापस चला गया था. स्वजन ने बताया कि आदित्य कविताएं लिखता था. एक साल पहले उसने समुद्र में डूबने पर एक कविता भी लिखी थी. इसमें उसने एक छात्र की समुद्र में डूबने से मौत का वर्णन किया था.