CG- महिला कबड्डी खिलाड़ी की मौत: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान मैच में हुई थी घायल, महिला कबड्डी खिलाड़ी की गई जान, CM ने जताया दुख, 4 लाख की आर्थिक सहायता मंजूर.....
Chhattisgarh Women Kabaddi Player Death, Chhattisgarhia Olympics, Chief Minister Bhupesh Baghel expressed grief, announced to give 4 lakh to the family कोण्डागांव 15 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान एक और कबड्डी खिलाड़ी शांति मंडावी की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने शांति मंडावी की मृत्यु पर गहरा दुख जताया। मृतक के परिवारजनों को 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की




Chhattisgarh Women Kabaddi Player Death, Chhattisgarhia Olympics, Chief Minister Bhupesh Baghel expressed grief, announced to give 4 lakh to the family
कोण्डागांव 15 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान एक और कबड्डी खिलाड़ी शांति मंडावी की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने शांति मंडावी की मृत्यु पर गहरा दुख जताया। मृतक के परिवारजनों को 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 अक्टूबर को माकड़ी के मांझीबोरण्ड में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान घायल शांति मंडावी की आज रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है । उन्होंने शांति मंडावी के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिवारजनों को 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवारजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
गौरतलब है कि माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम मांझीबोरण्ड निवासी शान्ति मंडावी पति उमेश मंडावी कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान शुक्रवार को घायल हो गयी थीं। जहां से उन्हें माकड़ी सामुदायिक केंद्र में प्राथमिक उपचार के उपरांत हालात सामान्य ना होने पर उच्चस्तरीय इलाज हेतु रायपुर के निजी अस्पताल में रिफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मृतक महिला के गृह ग्राम पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।