CG तालाब में कूदी महिला : एक दिन पहले लापता हुईं माँ -बेटे का मिला शव... अपने मासूम बच्चे के साथ महिला ने तालाब में कूदकर दे दी जान... परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल....

Chhattisgarh Woman jumped into the pond: The dead body of a mother-son who went missing earlier... The woman along with her innocent child committed suicide by jumping into the pond शहर के स्थित गढ़िया पहाड़ से पहले जोगी गुफा में बने तालाब में एक महिला अपने मासूम बच्चे के साथ तालाब में कूदकर जान आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।(

CG तालाब में कूदी महिला : एक दिन पहले लापता हुईं माँ -बेटे का मिला शव... अपने मासूम बच्चे के साथ महिला ने तालाब में कूदकर दे दी जान... परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल....
CG तालाब में कूदी महिला : एक दिन पहले लापता हुईं माँ -बेटे का मिला शव... अपने मासूम बच्चे के साथ महिला ने तालाब में कूदकर दे दी जान... परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल....

Chhattisgarh Woman jumped into the pond: The dead body of a mother-son who went missing earlier... The woman along with her innocent child committed suicide by jumping into the pond

कांकेर। शहर के स्थित गढ़िया पहाड़ से पहले जोगी गुफा में बने तालाब में एक महिला अपने मासूम बच्चे के साथ तालाब में कूदकर जान आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।(Chhattisgarh Woman jumped into the pond)

 इस पूरे मामले में जोगी गुफा के पुजारी ने बताया गुरुवार की रात्रि महिला  अपने बच्चे को गोद में लेकर मंदिर के आस-पास घूम रही थी व देवी देवताओं को लेकर बड़ बड़ा रही थी जिसके बाद कुछ लोगों ने सुबह तालाब में पुतला नुमबकुच तैरते देखा तो लोगों को शक हुआ जब पास गए तो वह बच्चा का शव था जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद गोताखोरों द्वारा बच्चे को तालाब से निकाला गया।(Chhattisgarh Woman jumped into the pond)

कांकेर थाना प्रभारी शरद दुबे ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि महिला गुरुवार रात्रि से अपने घर से निकली थी जिसके बाद व पहाड़ व मंदिर के आसपास बड़ बड़ाते हुए घूम रही थी सुबह कुछ लोगों ने बच्चे के साथ महिला को तालाब में छलांग लगाते देखा गया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम कर मर्ग कायम कर आगे की जांच की इन रही है। महिला का पति एक होटल में काम करता है व ये मूलतः मानपुर मोहला के रहने वाले है। पति के अनुसार महिला कुछ दिनों से विकछिप्त जैसी हरकते कर रही थी।(Chhattisgarh Woman jumped into the pond)