CG- मशहूर लोकगायक गिरफ्तार: छत्तीसगढ़ी लोक गायक ने की क्राइम पार्टनर की हत्या... पहले की शराब पार्टी... फिर साथी के साथ मिलकर युवक का कुचला सिर… पुल से नीचे फेंक दिया... फिर जो हुआ......
Chhattisgarh Blind Murder Mystery Solved, Famous Folk Singer Arrested, Crime Partner Murder मुंगेली/बेमेतरा। अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई। प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोकगायक गोफेलाल गेंदले को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। गोफेलाल गेंदले एक प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गायक कलाकार है। जिसके युट्युब में सैकड़ो गाने है तथा जिला बेमेतरा एवं आस पास के क्षेत्रो में एक जाना माना नाम है। उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक युवक की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को निर्माणाधीन पुल से नीचे फेंक दिया।




Chhattisgarh Blind Murder Mystery Solved, Famous Folk Singer Arrested, Crime Partner Murder
मुंगेली/बेमेतरा। अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई। प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोकगायक गोफेलाल गेंदले को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। गोफेलाल गेंदले एक प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गायक कलाकार है। जिसके युट्युब में सैकड़ो गाने है तथा जिला बेमेतरा एवं आस पास के क्षेत्रो में एक जाना माना नाम है। उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक युवक की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को निर्माणाधीन पुल से नीचे फेंक दिया।
मरने वाला युवक लोक गायक का क्राइम पार्टनर था। धरमपुरा से दशरंगपुर के बीच में निर्माणाधिन मुंगेली बिलासपुर मुख्य मार्ग एनएच 130 ए के किनारे नाले में घायल अवस्था में युवक पड़ा हुआ था। घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंश आकर जिला अस्पताल मुंगेली ले गये। घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक के सिर में सामने तथा पिछे, बांये आँख के उपर होंठ में जबड़े में तथा नाक में गंभीर चोट आई थी।
अज्ञात मृतक की पहचान हेतु सोशल मिडिया का सहारा लेते हुए तत्काल मृतक का फोटो एवं हुलिया सभी वाट्सअप ग्रुप में प्रसारित किया गया। मृतक के फोटो को पहचान कर उसके परिजन जिला अस्पताल मुंगेली पहुंचे तथा मृतक को अपने परिजन राजकुमार पात्रे पिता अश्वनी पात्रे उम्र करीबन 35 वर्ष साकिन हरिहरपुर, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा के रूप में पहचान किया गया बाद विधिवत कार्यवाही करते हुये मृतक के शव को पीएम कराकर थाना जरहागांव में बिना नंबरी मर्ग डायरी प्राप्त कर मर्ग कमांक 33 / 22 धारा 174: जाफौ० पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया।
मृतक के परिजनों के द्वारा जांच के दौरान अपने पुत्र की हत्या करने का संदेह जाहिर किये थे तथा मुखबीर एवं मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि लगभग 5-6 माह पूर्व हरिहरपुर निवासी प्रसिद्ध लोक गायक गोफेलाल गेंदले के द्वारा चोरी का ट्रेक्टर ट्राली खरिदा गया था जिसकी बारे में पुलिस को पता चलने पर चोरी के आरोप को मृतक राजकुमार पात्रे गोफेलाल गेंदले के कहने पर अपने ऊपर लेकर जेल गया था जिस दिशा में जाँच आगे बढ़ाते हुए जरहागांव पुलिस द्वारा तत्काल तत्काल सायबर सेल मुंगेली से तकनिकी मदद ली गई।
घटना स्थल पर घटना के समय आरोपी गोफेलाल गेंदले की उपस्थिति सुनिश्चित होने तथा उसके विरुद्ध पर्याप्त सबूत मिलने पर पर तत्काल गोफेलाल गेंदले को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिस पर वह लगातार पुलिस को भ्रमित कर रहा था तथा अपराध कारित करना स्वीकार नहीं कर रहा था। जिसके पश्चात उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने एवं उसके विरूद्ध संकलित किये गये।
साक्ष्यों को दिखा कर कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा लगभग 5-6 माह पूर्व एक ट्रेक्टर के ट्रॉली को किसी व्यक्ति से खरिदा गया था जो चोरी का था तथा पुलिस को पता चलने पर इसके कहने पर मृतक राजकुमार पात्रे चोरी के आरोप को अपने ऊपर लेकर जेल गया था। जिसके बदले में इसके द्वारा मृतक को एक मोटर सायकल एवं कुछ पैसा देने का वादा किया गया था। जब मृतक राजकुमार पात्रे जेल से छूटकर आया।
तब वह पैसे एवं मोटर सायकल के लिये इसे परेशान करने लगा जिससे परेशान होकर वह अपने साथी मनेश अनंत पिता सुखनंदन अनंत के साथ मिलकर उसकी हत्या करने को योजना बनाया। जब राजकुमार पात्रे बिलासपुर से वापस अपने गांव आया तो आरोपी गोफेलाल गेंदले मनीष अनंत मृतक तथा एक अन्य व्यक्ति देवचरण कोसले एक साथ बैठकर ग्राम टेमरी में शराब पीये हैं और उसके बाद आरोपी गोफेलाल के चार पहिया वैगन आर कमांक सीजी 04 एमडी 8330 में चारों धरमपुरा दशरंगपुर के बीच पहुंचे।
जहां गोफेलाल तथा मनेश मृतक को गाड़ी से उतारकर हाथपाई करते हुए हत्या करने के नियत से पत्थर मारने लगे जिसपर देवचरण कोसले डर कर वहां से भाग गया आरोपी गोफेलाल एवं मनेश मृतक को मर गया है समझकर उसे सड़क किनारे नाले में फेंककर वहां से चले गये जिसकी ईलाज के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। प्रकरण में आरोपी गोफेलाल गेंदले को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है तथा दूसरा आरोपी मनेश अनंत घटना दिनांक से ही अपने घर से फरार है।