स्कूल में थिरके CM भूपेश VIDEO: बच्चों के आग्रह पर जमकर थिरके मुख्यमंत्री... बच्चे ने मुख्यमंत्री को भेंट किया स्केच... बच्चे ने मुख्यमंत्री के साथ उनकी मां का भी बनाया स्केच.... देखें तस्वीरें और वीडियो.....
Chhattisgarh Video, Chief Minister danced on the request of the children in Swami Atmanand School रायपुर 27 जून 2022। स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने कदम थिरकाए। स्वामी आत्मानंद स्कूल में एक बच्चे ने मुख्यमंत्री को भेंट किया उनका स्केच। बच्चे ने मुख्यमंत्री के साथ उनकी मां का स्केच भी बनाया है। मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने स्कूली बच्चों के आग्रह पर उनके साथ बास्केट बॉल में हाथ आजमाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर विधानसभा में 120 करोड़ 50 लाख 55 हजार रुपए के विकास कार्यो की सौगात दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जशपुर में तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से मिलने पहुंचे।




Chhattisgarh Video, Chief Minister danced on the request of the children in Swami Atmanand School
रायपुर 27 जून 2022। स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने कदम थिरकाए। स्वामी आत्मानंद स्कूल में एक बच्चे ने मुख्यमंत्री को भेंट किया उनका स्केच। बच्चे ने मुख्यमंत्री के साथ उनकी मां का स्केच भी बनाया है। मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने स्कूली बच्चों के आग्रह पर उनके साथ बास्केट बॉल में हाथ आजमाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर विधानसभा में 120 करोड़ 50 लाख 55 हजार रुपए के विकास कार्यो की सौगात दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जशपुर में तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से मिलने पहुंचे।
यहां उन्होंने बच्चों के आग्रह पर तीर और धनुष से बुल्स आई पर निशाना साधा और सधे हुए अंदाज़ में तीर टारगेट के करीब हिट किया, निशाना लगते ही बच्चों सहित सभी लोगों की तालियां गूंज उठी। मुख्यमंत्री बघेल ने आर्चरी का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से आर्चरी की बारीकियों पर बात की और उनका उत्साहवर्धन किया। गौरतलब है कि तीरंदाजी केंद्र एवं एकलव्य खेल अकादमी द्वारा जशपुर में बच्चों को तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आत्मानंद स्कूल, जशपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत बच्चों ने मनमोहक गीत एवं नृत्य के साथ किया। बच्चों के आग्रह पर मुख्यमंत्री भी उनके साथ अपने अंदाज में झूमे। छात्राओं ने यहां मुख्यमंत्री के समक्ष "छतीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, घुरवा गरवा, बाड़ी" गीत गाया। स्वामी आत्मानंद विद्यालय जशपुर के अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे सुंदर स्कूल में एक है यहां का स्कूल। जिला प्रशासन को बधाई। पुराना वैभव लौट आया है।
सभी जिलों में एक- एक हिन्दी उत्कृष्ट विद्यालय स्कूल खोलेंगे, मुझे यहां आकर अपने स्कूल की याद आ गई। स्कूल को देखकर मुझे मेरी पुरानी स्कूल की याद आ गई। उसकी खूबसूरती आज भी खोजता हूं। अब भी वहां जाता हूं तो पुराने बिल्डिंग को खोजता है। यह पहला स्कूल है जहाँ स्विमिंग पूल है। उन्होंने कहा कि जशपुर की पहचान शिक्षा में हो। बच्चों से कहा उन्होंने कि ध्यान से पढ़ाई करें। माता पिता का नाम रोशन करें। राज्य का नाम रोशन करें।
यहां छात्र दीपरत्न रामटेके ने मुख्यमंत्री को उनकी माता के साथ की खुद की बनाई हुई स्केच भेंट की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विजिटर बुक में लिखा के ब्रिटिश शासन काल सन 1934 में निर्मित यह स्कूल धीरे-धीरे अपना वैभव खो रहा था या यह कहें कि जीर्ण शीर्ण हो रहा था, लेकिन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल बनने के पश्चात इसका पुराना वैभव लौट आया है, सबको बधाई।