CG VIDEO: छत्तीसगढ़ की पहली महिला IPS अधिकारी अंकिता शर्मा को बस्तर से कुछ इस अंदाज में पुलिस अफसरों ने दी विदाई…. गाड़ी को धक्का लगा अफसरों ने दी विदाई….अब OSD की संभालेंगी कमान.... रवीना टंडन कर चुकी हैं तारीफ.... देखें VIDEO......

Chhattisgarh video Ankita Sharma first woman IPS officer farewell police officers Bastar style

CG VIDEO: छत्तीसगढ़ की पहली महिला IPS अधिकारी अंकिता शर्मा को बस्तर से कुछ इस अंदाज में पुलिस अफसरों ने दी विदाई…. गाड़ी को धक्का लगा अफसरों ने दी विदाई….अब OSD की संभालेंगी कमान.... रवीना टंडन कर चुकी हैं तारीफ.... देखें VIDEO......
CG VIDEO: छत्तीसगढ़ की पहली महिला IPS अधिकारी अंकिता शर्मा को बस्तर से कुछ इस अंदाज में पुलिस अफसरों ने दी विदाई…. गाड़ी को धक्का लगा अफसरों ने दी विदाई….अब OSD की संभालेंगी कमान.... रवीना टंडन कर चुकी हैं तारीफ.... देखें VIDEO......

Chhattisgarh First Woman IPS Ankita Sharma, farewell police officers Bastar style

 

Chhattisgarh First Woman IPS Ankita Sharma: छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर अंकिता शर्मा (IPS Ankita Sharma) युवाओं की आइडल बन चुकी हैं. ब्यूटी, ब्रेन और दमदार अंदाज का अनोखा उदाहरण हैं आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा. राज्य सरकार ने उन्हें नवगठित खैरागढ़ जिला का OSD बनाया है. इससे पहले वो बस्तर में नक्सल आपरेशन का जिम्मा संभाल रही थी. नये जिले में ज्वाइनिंग से पहले IPS अंकिता को बस्तर में साथी पुलिसकर्मियों से शानदार विदाई दी. (Chhattisgarh First Woman IPS Ankita Sharma, farewell police officers Bastar style)

 

अंकिता शर्मा की गाड़ी को धक्का देकर पुलिस अफसरों ने उन्हें भविष्य में निरंतर आगे बढ़ने और सर्वोच्च मुकाम हासिल करने की शुभकामनाएं दी. आईपीएस अंकिता की बस्तर से विदाई का ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अंकिता शर्मा की गाड़ी को दर्जनों पुलिसकर्मी धक्का देकर आगे बढ़कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं. वीडियो में अंकिता उन तमाम पुलिसकर्मियों का अभिवादन भी करती दिख रही है. छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा जितनी अपने दबंग अंदाज के लिए मशहूर हैं, उतनी ही चर्चा उनकी खूबसूरती और मददगार स्वभाव के लिए होती है. (Chhattisgarh First Woman IPS Ankita Sharma, farewell police officers Bastar style)

 

सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं. घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गश्ती के दौरान उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी ट्वीट कर जमकर तारीफ की थी. आईपीएस अंकिता शर्मा के पिता राकेश शर्मा व्यापारी हैं और मां सविता शर्मा गृहिणी हैं. अंकिता तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली अंकिता ने शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से की है. ग्रेजुएशन करने के बाद अंकिता ने एमबीए किया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं. वे दिल्ली में छह महीने ही रहीं और सेल्फ स्टडी कर आईपीएस अधिकारी बनने में सफल रहीं. (Chhattisgarh First Woman IPS Ankita Sharma, farewell police officers Bastar style)

 

 

देखें वीडियो