CG- शिक्षक निलंबित: पत्नी पर चरित्र शंका व दहेज में कार मांग किया आत्महत्या के लिए मजबूर... शिक्षक पर गिरी निलंबन की गाज... देखें आदेश.....

Chhattisgarh Teacher Suspended, Driven Newly Wedded Wife to Commit Suicide

CG- शिक्षक निलंबित: पत्नी पर चरित्र शंका व दहेज में कार मांग किया आत्महत्या के लिए मजबूर... शिक्षक पर गिरी निलंबन की गाज... देखें आदेश.....
CG- शिक्षक निलंबित: पत्नी पर चरित्र शंका व दहेज में कार मांग किया आत्महत्या के लिए मजबूर... शिक्षक पर गिरी निलंबन की गाज... देखें आदेश.....

Chhattisgarh Teacher Suspended, Driven Newly Wedded Wife to Commit Suicide

बलौदाबाजार-भाटापारा. शिक्षक को निलंबित किया गया है. शिक्षा संभाग रायपुर के संभागीय संयुक्त संचालक ने निलंबन आदेश जारी किया है. नवविवाहिता पत्नी पर चरित्र शंका कर उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले शिक्षक के खिलाफ महासमुंद के पिथौरा थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी. शिक्षक की पोस्टिंग बलौदाबाजार के पलारी विकासखंड में थी. एफआईआर के बाद से फरार चल रहे शिक्षक को पुलिस ने 22 दिसंबर को जेल भेज दिया था. 

लाखन सिंह कोसरिया, कृषि शिक्षक एल.बी. पलारी बलौदाबाजार-भाटापारा के विरुद्ध थाना पिथौरा जिला महासमुद्र में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये जाने तथा अपराध पंजीबद्ध दिनांक से आरोपी लाखन सिंह कोसरिया गिरफ्तारी के डर से फरार होने की सूचना दी गई. लाखन सिंह कोसरिया कृषि शिक्षक को गिरफ्तार किये जाने की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा को दी गई. 

 

आरोपी लाखन सिंह कोसरिया, कृषि शिक्षक एल.बी. शा.उ.मा.वि. गुमा वि.ख. पलारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा को सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण, अपील) नियम 1966 को नियम-8 के उपनियम (2) के तहत भूतलक्षी प्रभाव से निलंबित किया जाता है. लाखन सिंह कोसरिया को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा तथा मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पलारी, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा रहेगा.

 

महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के लाखागढ़ के रहने वाले लाखन कोसरिया की शादी रंजना बघेल से हुई थी. शादी के दो- तीन बाद ही लाखन कोसरिया अपनी पत्नी रंजना पर दूसरे युवक से फोन बातचीत का आरोप लगाने लगा और शादी के 4 दिन बाद ही अपने सास ससुर को रायपुर से बुलाकर अपनी पत्नी पर चरित्र शंका कर उसकी शिकायत करने लगा. 

 

शादी के दो माह बाद ही ससुराल में ही कमरे में पत्नी ने पंखे में साड़ी से फंदा बना कर खुदकुशी कर ली. मृतिका के मायके वालों द्वारा बयान दिया गया कि उनकी बेटी को उनका दामाद व उसके घर वाले दहेज में कार लाने के लिए प्रताड़ित करते थे. जिसके चलते उनकी बेटी ने आत्महत्या की है.