CG- 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड: कार्य में लापरवाही व संदिग्ध आचरण का प्रदर्शन... SP ने जारी किया आदेश... 4 कांस्टेबल निलंबित... देखें आदेश.....
Chhattisgarh 4 policemen suspended, SP issued order, 4 constables suspended




Chhattisgarh 4 policemen suspended, SP issued order, 4 constables suspended
महासमुंद। 4 आरक्षकों को निलंबित किया गया है। महासमुन्द पुलिस अधीक्षक ने निलंबन आदेश जारी किया है। कार्य में लापरवाही व संदिग्ध आचरण का प्रदर्शन किये जाने पर एक्शन लिया गया। थाना बसना में पदस्थ आर0 252 दिलीप टण्डन, आर0 649 उत्तरा सांत, आर0 712 यशवंत ध्रुव व थाना साकंरा में पदस्थ आर0 250 रमाकांत साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक, थाना बसना में पदस्थ आर0 252 दिलीप टण्डन, आर0 649 उत्तरा सांत, आर0 712 यशवंत ध्रुव व थाना साकंरा में पदस्थ आर0 250 रमाकांत साहू के द्वारा कार्य में लापरवाही व संदिग्ध आचरण का प्रदर्शन किये जाने पर उक्त आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र महासमुंद में पदस्थ किया गया है। निलंबन अवधि में देय निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।