CG- सेव राहुल रेस्क्यू अभियान LIVE: अभी-अभी.... इशारों में राहुल ने की कुछ खाने की मांग.... चट्टानों से भी मज़बूत इस मासूम बालक के साहस को सलाम.... सुरंग में काम जारी.... फिर एक चट्टान.... जानें लेटेस्ट अपडेट.... देखें वीडियो.....
Chhattisgarh Save Rahul Rescue Campaign LIVE, In gestures, Rahul demanded some food, Work continues in the tunnel, Rahul stuck in borewell, Latest update जांजगीर-चाम्पा। सेव राहुल रेस्क्यू अभियान जारी है। सबकी दुआएं मासूम राहुल के साथ है। अभी इशारों में राहुल ने कुछ खाने की मांग की है। चट्टानों से भी मज़बूत इस मासूम बालक के साहस को सलाम है। सुरंग में काम जारी है। फिर एक चट्टान से रेस्क्यू दल अपना मुहिम जारी रखे हुए है। बोरवेल में फसे राहुल के लिए सुरंग बनाने एनडीआरएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अब सुरंग में राहुल के बचाव के लिए भी विषम परिस्थितियों के बीच काम करना पड़ रहा है। इसके बाद भी उन्हें विश्वास है कि जल्दी ही वह अपने काम को पूरा कर लेगी।




Chhattisgarh Save Rahul Rescue Campaign LIVE, In gestures, Rahul demanded some food, Work continues in the tunnel, Rahul stuck in borewell, Latest update
जांजगीर-चाम्पा। सेव राहुल रेस्क्यू अभियान जारी है। सबकी दुआएं मासूम राहुल के साथ है। अभी इशारों में राहुल ने कुछ खाने की मांग की है। चट्टानों से भी मज़बूत इस मासूम बालक के साहस को सलाम है। सुरंग में काम जारी है। फिर एक चट्टान से रेस्क्यू दल अपना मुहिम जारी रखे हुए है। बोरवेल में फसे राहुल के लिए सुरंग बनाने एनडीआरएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अब सुरंग में राहुल के बचाव के लिए भी विषम परिस्थितियों के बीच काम करना पड़ रहा है। इसके बाद भी उन्हें विश्वास है कि जल्दी ही वह अपने काम को पूरा कर लेगी।
VIDEO : 1
एनडीआरएफ की टीम जिला प्रशासन के जॉइंट कॉम्बिनेशन में देश का सबसे बड़ा रेस्कयू राहुल को बचाने के लिए कर रही है। एनडीआरएफ के सदस्य पूरी तरह से प्रशिक्षित होते हैं, फिर भी कई बार चूक से दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं। एनडीआरएफ द्वारा राहुल का रेस्क्यू कमांड ऑफ चीफ वर्धमान मिश्रा के निर्देशन में किया जा रहा है। आज रेस्कयू के दौरान हाथों में हल्का सा चोट लगा और मौके पर उपस्थित डॉक्टर के उपचार के बाद ठीक हो गया।
vudeo 2)
Video 3)
जांजगीर-चाम्पा जिले का यह गाँव पिहरीद देश भर में सुर्खियों में है। यहाँ रहने वाले लाला साहू पेशे से किसान है और घर पर ही टेंट हाउस के साथ डीजे का व्यवसाय भी करते हैं। इन्होंने अपने घर के पीछे अपनी जमीन पर बोर कराई थी। बोर में पानी नहीं निकल पाने की वजह से पास ही एक दूसरा बोर भी कराया था। लाला साहू ने वह बोर जिसमें पानी नहीं निकला,उस बोर को पूरी तरह से शायद ढका नहीं! बोर खुला हुआ था।
इनके घर में दो बच्चे भी है। एक राहुल, दूसरा ऋषभ। राहुल 11 साल का है और ऋषभ 8 साल का। घर के पीछे बहुत बड़ी खुली जगह भी है। जहाँ राहुल,ऋषभ और अन्य बच्चे खेलते हैं। बताया जा रहा है कि 10 जून को अचानक ही एक घटना घट गई। दोपहर में खेलते हुए राहुल बोर में नीचे जा गिरा।
Chhattisgarh Save Rahul Rescue Campaign LIVE, In gestures, Rahul demanded some food, Work continues in the tunnel, Rahul stuck in borewell, Latest update